रिपोर्ट – धर्मेंद्र कुमार सिंह
अयोध्या। रामनगरी अयोध्या मे भगवान श्रीराम की पावन धरती पर श्रीराम आडीटोरियम नया बस अड्डा के समीप आयोजन प्रबंधक सुशील चतुर्वेदी के द्वारा किया गया।
रामनगरी अयोध्या में इस बर जिओ इंफ्रा इन्फ्रा द्वारा रामानुज नृत्य उत्सव के तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय नृत्य संगीत एवं पेंटिंग्स प्रतियोगिता का दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत देश के कोने-कोने के जगह से प्रतिभागी द्वारा अतुललिए एओम लोक प्रस्तुति किया गया प्रबंधक सुशील चतुर्वेदी द्वारा,
इस तरह के कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए कोटि-कोटि धन्यवाद ज्ञापन दिया गया तथा इसके बढ़ावा के लिए आने वाले दिनों में इस तरह केबीवन का कार्यक्रम और करने की बात हुई जिससे कि अयोध्या राम जैसी पावन धरती पर अशोक ने कार्यक्रम काफी प्रेरणा के रूप में कार्य कर रही है इसमें विशिष्ट मुख्य अतिथि श्री सतीश राम कुमार गोयल नगरिया मजिस्ट्रेट राजेश मिश्रा प्रोटेक्ट डायरेक्टर राजेंद्र सिंह प्रभात मिश्रा आदि गडीमान लोग उपस्थित थे तथा साथ ही साथ परियों के कर्मचारी आकाश पांडे मंटू चंद्रभूषण चंद्रांशु मनोज कुमार यादव आदि लोग उपस्थित रहे।