अयोध्या। चौदह कोसी परिक्रमा मार्ग चौड़ीकरण की जद में आ रहे जमथरा घाट, मीरनघाट के सैकड़ो पीड़ित परिवार के लोगों ने निषाद समाज के अध्यक्ष संतोष निषाद के नेतृत्व में एसडीएम सदर विकासधर दुबे से मुलाकात की और अपनी समस्याओं से उनको अवगत कराया। निषाद समाज के अध्यक्ष संतोष निषाद ने कहा कि 14 कोसी परिक्रमा मार्ग चौड़ीकरण में निषाद समाज के सैकड़ो परिवार प्रभावित हो रहे हैं आज उनकी समस्याओं को लेकर एसडीएम से मुलाकात की गई जिससे पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा और उनको विस्थापित कर प्रधानमंत्री आवास दिलाया जा सके।
https://youtu.be/gfLCzSUn6Mk? si=cRcj6klq0c7iu-4y
जिससे यह सभी अपने परिवार के साथ सामान्य जीवन बिता सके। इसी समस्या को लेकर कल नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता से भी मुलाकात की गई थी उन्होंने भी आश्वासन दिया था कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर इन सभी की समस्या को दूर कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि एसडीएम ने आश्वासन दिया है कि सभी के साथ न्याय किया जाएगा यदि उनका एक ईंट भी टूटेगा तो भी उनको मुआवजा दिया जाएगा इसके साथ-साथ उनको विस्थापित करने के लिए भी उच्च अधिकारियों से वार्ता की जाएगी।