रिपोर्ट- धर्मेंद्र कुमार सिंह।
अयोध्या। रामनगरी अयोध्या मे रामलला का प्राकट्योत्सव महोत्सव कल से बड़े धूमधाम से मनाया जायेगा। अयोध्या राम जन्मभूमि सेवा समिति के नेतृत्व में मनाया जाएगा।
रामलला का प्राकट्योत्सव, 31 दिसंबर को रामलला के गर्भ गृह में स्थापित किया जाएगा प्राकट्योत्सव कलश, श्री राम जन्मभूमि सेवा समिति राम मंदिर के पुजारी को सौंपेगी कलश,राम मंदिर के गर्भ गृह में स्थापित किया जाएगा कलश, भगवान राम पौष शुक्ल की तृतीया 1949 में हुए थे प्रकट,
1950 से श्री राम जन्मभूमि सेवा समिति मना रही है भगवान राम लला का प्राकट्योत्सव, 31 दिसंबर को राम जन्म भूमि परिसर में स्थापित किया जाएगा कलश, चलेगा धार्मिक अनुष्ठान,
2 जनवरी को निकाली जाएगी भव्य शोभायात्रा, भगवान राम लला और हनुमान जी के निशान के साथ करेगी राम जन्म भूमि की परिक्रमा, साधु संतों के साथ कई विशिष्ट जनों को किया गया है आमंत्रित।