रिपोर्ट–धर्मेन्द्र कुमार सिंह।
अयोध्या। नव वर्ष की मौके पर रामनगरी में उमड़ा आस्था का सैलाब, राम मंदिर व हनुमानगढ़ी में लगा भक्तों का ताता।
राम नगरी में उमडा आस्था का सैलाब, नव वर्ष के मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु कर रहे हैं दर्शन पूजन, राम लला का आशीर्वाद लेकर कर रहे हैं नव वर्ष का स्वागत, सुबह 6:30 बजे ही खुल गया राम मंदिर का पट, 2 किलोमीटर लंबी लगी है दर्शन की कतार।वही हनुमानगढ़ी पर भी लगी लंबी कतार राम भक्त कर रहे हैं अयोध्या में दर्शन सुरक्षा के किए गए व्यापक इंतजाम।