Explore

Search

January 5, 2025 3:51 am

हिंदू धर्म से धर्म परिवर्तन कराकर मुसलमान बने थे अनुज प्रताप अब पुनः करना चाहते हैं हिंदू धर्म में वापसी।

रिपोर्ट– धर्मेन्द्र कुमार सिंह।

महदी अली पुन: हिंदू सनातन धर्म में करेंगे वापसी

महदी अली ने कहा जान को है खतरा मुख्यमंत्री को लिखा पत्र। 

अयोध्या। अयोध्या कौशांबी के रहने वाले अनुज प्रताप सिंह जो कि धर्म परिवर्तन करके महदी अली बनकर जीवन यापन कर रहे थे ने अपनी पुरानी जडों में वापस लौटने का निर्णय किया है, प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या में एक प्रेस वार्ताओं को संबोधित करते हुए महदी अली उर्फ अनुज प्रताप सिंह ने यह बताया कि

https://x.com/bharatsmachar2/status/1874758040651776377?t=zx6f2vH2e8_XZlYTyySm_w&s=19

कुछ कट्टरपंथी मुसलमानों के जाल में फंस कर हिंदू सनातन धर्म से विमुख हो गए थे और उन्होंने मुस्लिम पंथ अपना लिया था, किंतु मुस्लिम पंथ अपनाने के बाद जो उसमें व्याप्त गंदगी और राष्ट्र के प्रति ,हिंदू सनातन धर्म के प्रति, उनकी कुत्सित भावनाओं से आहत होकर उन्होंने इस्लाम को छोड़ने का निर्णय किया है, महदी अली ने अभी बताया कि कट्टरपंथी इस्लामिक जिहादियों से उन्हें अपनी जान को खतरा है,

https://youtu.be/19y2Y1h8YHo?si=82pkFprnVWLgle84

और इसके लिए उन्होंने उत्तर प्रदेश की यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र प्रेषित कर अपनी जान और माल की सुरक्षा की गुहार की है ,वही मौके पर मौजूद हिंदूवादी नेता मनीष पांडेय जो कि हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता भी हैं ने महदी अली की घर वापसी , एवं उनकी सुरक्षा के लिए तैयारी प्रारंभ कर दी है, सुरक्षा हेतु उन्होंने योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजा हैं, तथा धार्मिक एवं कानूनी दोनों तरीके से मेहंदी हसन अली के घर वापसी अर्थात पुनः सनातन हिंदू धर्म में वापसी के लिए तैयारी प्रारंभ कर दी है श्री पांडेय कहते हैं कि वह न सिर्फ मेहंदी अली की बल्कि अनेक हिंदू जिन्होंने इस्लाम पंथ ग्रहण कर लिया है उनकी वापसी के लिए कटिबद्ध है और उन सभी की वापसी वे करवा कर ही दम लेंगे।

Leave a Comment

Advertisement
Pelli Poola Jada Accessories
लाइव क्रिकेट स्कोर
Buzz4ai