महबूबगंज बाजार में अंग्रेजी शराब में मिलावट की सूचना पर पुलिस व आबकारी विभाग ने की कार्रवाई
अयोध्या। गोसाईगंज थाना क्षेत्र के महबूबगंज बाजार में स्थित लाइसेंसी अंग्रेजी शराब की दुकान में महंगी ब्रांडेड शराब की बोतल में नकली शराब भरकर बेचने का आरोप लगा है। पुलिस व आबकारी विभाग की टीम ने नमूना भरकर जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा है।
चौकी प्रभारी महबूबगंज गोविंद अग्रवाल को शुक्रवार शाम सूचना मिली कि एक लाइसेंसी अंग्रेजी शराब की दुकान पर एक महंगी ब्रांड की शराब में नकली शराब बेची जा रही है। उन्होंने दुकान पर पहुंचकर सेल्समैन राम जियावन से पूछताछ की। जांच के दौरान नकली शराब बेचे जाने का अंदेशा होने पर उन्होंने क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षक अरविंद शुक्ला को सूचना दी। आबकारी निरीक्षक ने दुकान में रखी शराब की शीशियों की सील, कैप व क्यूआरकोड की जांच की। शक होने पर कुछ शराब की बोतलों को कब्जे में लेकर जांच के लिए भेजा। जिला आबकारी अधिकारी सुरेश चंद्र मिश्र ने बताया कि जांच के दौरान यदि नकली शराब पायी जाती है तो उक्त दुकान का लाइसेंस निरस्त कर दुकानदार के खिलाफ केस दर्ज कराया जाएगा।