रिपोर्ट– धर्मेंद्र कुमार सिंह।
अयोध्या। अयोध्या बड़ी देवकाली स्थित यूको बैंक का 83 स्थापना दिवस व रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया इसमें निशुल्क जांच हीमोग्लोबिन सीबीसी ब्लड शुगर जांच किया गया। यूको बैंक अंचल प्रमुख मिलन दुबे कार्यक्रम मुख्य अतिथि रहें। उन्होंने कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों विशिष्ट जनों का बुके भेंट कर स्वागत सम्मान की सभी को स्थापना दिवस पर बधाई दी।
सुश्री मिलन दुबे आंचल प्रमुख यूको बैंक ने कहा कि विगत 83 वर्षों में नया कीर्तमान स्थापित किया जिसमें सभी स्टाफ का विशेष योगदान रहा। इसके लिए तहे दिल से सभी का शुक्रिया। इस मौके पर यूको बैंक के समस्त स्टाफ उपस्थित है। कार्यक्रम में बैंक के ग्राहक भी उपस्थित रहे। सभी का स्वागत सम्मान कर सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया गया।