Explore

Search

January 8, 2025 3:39 am

राम मंदिर के होने वाले वर्षगांठ कार्यक्रम को गति और व्यापक बनाने के लिए ट्रस्ट के सहयोग में उतरा संघ परिवार। 

अयोध्या। श्रीराम जन्मभूमि पर ग्यारह ,बारह ,तेरह जनवरी को आयोजित होने वाले प्रतिष्ठा द्वादशी समारोह को गति देने और कार्यक्रम को व्यापक बनाने के लिये श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सहयोग में उतरा संघ परिवार।

कार्यक्रम की तैयारी को लेकर ट्रस्ट जंहा लगातार छोटी छोटी बैठकों के माध्यम से सक्रिय है वही उसने विगत वर्ष संपन्न हुये प्राण प्रतिष्ठा की भांति संघ परिवार से भी सहयोग के लिये अपील की और संघ परिवार के पदाधिकारी इस आयोजन में अपना पूरा सहयोग देने में सक्रिय हो गये हैं।

सोमवार को अपराह्न कारसेवकपुरम् में स्थित भारत कल्याण के राम सदन हाल में अयोध्या महानगर और जिले के पदाधिकारियों की बैठक संपन्न हुई,जिसमें तीर्थ क्षेत्र के महासिव चम्पतराय, ट्रस्टी अनिल मिश्र,विहिप केंद्रीय मंत्री गोपाल,मेयर गिरीशपति त्रिपाठी, विधायक वेदप्रकाश गुप्त,

महानगर संघचालक विक्रमा पांडेय,वरिष्ठ नरेन्द्र, पूर्व सांसद लल्लू सिंंह विभाग प्रचारक किशन,जिलाप्रचारक योगेंद्र महानगर प्रचारक सुदीप, विहिप के शरद शर्मा, विजय सिंंह, जिला अध्यक्ष संजीव सिंह ,महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव,अभिषेक मिश्र, परमानंद मिश्र, महेश मिश्र,प्रधानाचार्य अवनीश,प्रेमप्रकाश, डाक्टर चंद्रगोपाल महानगर मंत्री विवेक ,सहकार भारती के उपाध्यक्ष रामप्रकाश त्रिपाठी, मातृशक्ति की सुनीता श्रीवास्तव, आदि उपस्थित रहे।

बैठक का मार्गदर्शन करते हुये ट्रस्ट महासचिव ने कार्यक्रम के विभिन्न पहलुओं पर अपने विचार रखे ,उन्हों ने कहा प्रतिष्ठा द्वादशी पर आयोजित विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान, प्रवचन और सांस्कृतिक कार्यक्रम में समाज की सहभागिता हो इसके लिये हम सभी को सहयोग के साथ ही यह दिन समाज के लिये उत्साह और उमंग से परिपूर्ण बने ऐसा प्रयास हम सभी के द्वारा हो।

उन्हों ने तीन दिवसीय कार्यक्रम के विभिन्न तिथियों और सत्रों पर व्यापक प्रकाश डालते हुये कहा की प्रत्येक अनुष्ठान हमें आंतरिक और वाह्य ऊर्जा से भरने वाला है।

Leave a Comment

Advertisement
Pelli Poola Jada Accessories
लाइव क्रिकेट स्कोर
Buzz4ai