Explore

Search

May 10, 2025 4:16 am

पॉलिटेक्निक में पदोन्नति रद्द करने के लिए विरोध जारी, हाथ में काली पट्टी बांधकर कर रहे हैं कार्य

रिपोर्ट– अनूप कुमार जायसवाल।

अयोध्या। प्रदेश के राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थानों में विभागाध्यक्ष पद पर हुई पदोन्नति के विरोध में प्रवक्ता संवर्ग द्वारा हाथ पर काली पट्टी बांधकर विरोध जारी है। उपाशा के महामंत्री भोलेनाथ प्रसाद ने ने कहा कि विभाग में हुई नियम विरुद्ध पदोन्नतियां रद्द होने तक सत्याग्रह जारी रखने का एलान किया।

उप्र. तकनीकी शिक्षा अप्लाइड साइंस एवं मानविकी सेवा संघ (उपाशा) के प्रदेश महामंत्री भोलेनाथ प्रसाद ने कहा कि इस पदोन्नति में एआईसीटीई के नियमों की अवहेलना की गई है।एक मार्च 2019 के राजपत्र द्वारा प्रख्यापित एआईसीटीई नियम 2019 को 03 मई 2018 से अंगीकृत कर लिया गया है। विभागाध्यक्ष पद पर की गई प्रोन्नति में नियमों का पालन नहीं किया गया है।

यह पद लोक सेवा आयोग द्वारा सीधी भर्ती से भरा जाना है। उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं इस संबंध में इलाहाबाद हाईकोर्ट में दायर रिट याचिका में भी विभाग ने 30 मई 2024 को एक शपथ पत्र दिया है कि विभाग में विभागाध्यक्ष के पद पर प्रोन्नति नहीं की जाएगी। जबकि उसी दिन 30 मई 2024 को समिति में व्याख्याता से विभागाध्यक्ष के पद पर प्रोन्नति कर दी।

Leave a Comment

Advertisement
Pelli Poola Jada Accessories
लाइव क्रिकेट स्कोर
Buzz4ai