Explore

Search

January 18, 2025 10:53 pm

अंतिम संस्कार में शामिल होने सैफई पहुंचे अयोध्या जनपद के सपा नेता।

अयोध्या। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के चाचा, मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई राजपाल यादव के निधन हो जाने पर जनपद अयोध्या के सपा नेताओं ने सैफई पहुंचकर अंतिम संस्कार में शामिल होकर शोक संवेदना व्यक्त की।

मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई राजपाल यादव गंभीर रूप से बीमार होने के कारण उनका इलाज दिल्ली के मेदांता हॉस्पिटल में चल रहा था, जिनका आज सुबह निधन हो गया, निधन की सूचना मिलते ही सपा नेताओं में दुख की लहर दौड़ पड़ी, उनका अंतिम संस्कार आज सैफई गांव में किया गया, अंतिम संस्कार में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, प्रोफेसर डॉ रामगोपाल यादव, शिवपाल यादव, सांसद डिंपल यादव, सांसद धर्मेंद्र यादव, सांसद आदित्य यादव, सांसद अक्षय यादव शाहिद पूरा परिवार मौजूद रहा, अयोध्या जनपद की भी कई सपा नेता सैफई अंतिम संस्कार में पहुंचकर परिवार वालों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्ति की इसी कड़ी में अयोध्या विधानसभा के पूर्व विधायक पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय पवन, बीकापुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी रहे हाजी फिरोज खान गब्बर, पूर्व विधान परिषद सदस्य लीलावती कुशवाहा, समाजवादी पार्टी के ज़िला उपाध्यक्ष एजाज़ अहमद, पूर्व राज्य मंत्री अमृत राजपाल, वरिष्ठ नेता इंद्रपाल यादव ने अंतिम संस्कार में शामिल होकर शोक संवेदना वक्त की।।

Leave a Comment

Advertisement
Pelli Poola Jada Accessories
लाइव क्रिकेट स्कोर
Buzz4ai