रिपोर्ट– धर्मेंद्र कुमार सिंह
अयोध्या। अयोध्या प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या में समाजसेवी संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश यादव द्वारा आज सरयू तट पर पूजन अर्चन के बाद संकल्प लिया गया है कि भगवान की प्राण प्रतिष्ठा तक अयोध्या में असहाय व जरूरतमंदों को लगभग 5000 से भी ज्यादा कंबलों का करेंगे वितरण इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए समाजसेवी संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश यादव ने कहा,
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://bharatsamachar24x7.com/wp-content/uploads/2025/01/VID-20250110-WA0041.mp4?_=1कि हमारी संस्था गरीब असहाय लोगों की अक्सर मदद करती आ रही है प्रतिभावान बच्चों का हौसला बढ़ाने का काम भी हमारी संस्था द्वारा किया जा रहा है पूर्व में जिले में जो बच्चे जिले में टॉप किए थे उनको साइकिल व लैपटॉप देने का काम हमारी संस्था द्वारा किया गया था इसके बाद उनके आगे की पढ़ाई की जिम्मेदारी भी समाज सेवी संस्था द्वारा लिया गया है,
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://bharatsamachar24x7.com/wp-content/uploads/2025/01/VID-20250110-WA0040.mp4?_=2और आज मां सरयू के तट पर पूजन अर्चन के बाद हमने संकल्प लिया है कि हम प्राण प्रतिष्ठा तक जिसे प्रतिष्ठा द्वादशी मनाई जा रही पूरी अयोध्या में उसकी धूम है उसे दिन तक अयोध्या के सभी गरीब असहाय लोगों को कंबल वितरण कर उनकी मदद करेंगे
