Explore

Search

April 20, 2025 9:26 am

अयोध्या श्री राम ऑडिटोरियम नृत्य संगीत पेंटिंग इत्यादि संस्कृत कला मंच।

रिपोर्ट- धर्मेंद्र कुमार सिंह 

अयोध्या। भगवान श्री राम की पावन नगरी अयोध्या में श्री राम ऑडिटोरियम ऐतिहासिक कला प्रदर्शन मंचन कार्यक्रम बताते चले कि देश एवं विदेश से भी नृत्य संगीत पेंटिंग आदि विभिन्न प्रकार कला का प्रदर्शन किया जाता है जिसमें भारत के विभिन्न प्रांतो से नृत्य संगीत पेंटिंग व अन्य कई प्रकार कला एवं इसी के साथ-साथ और भी धार्मिक ऐतिहासिक कार्यक्रम का मंचन कलाकारों के द्वारा किया जाता है श्री राम ऑडिटोरियम मे कलाकारों सारी सुविधाओं के साहित्य उन्हें नेशनल अवार्ड देकर पुष्पित किया जाता है।

अवगत करा दें कि श्री राम ऑडिटोरियम में कलाकारों को अपना कला प्रदर्शन करने के लिए पहले से ही देश वह विदेश के द्वारा कलाकारों को महिनो पहेले से इसे बुक कर लिया जाता है अयोध्या में श्री राम ऑडिटोरियम को इस तरह से सारी सुविधाओं के सहित बनाया गया है जिसे देखकर कलाकारों को भगवान श्री राम जी की नगरी में अपना कला प्रदर्शन करने की जिज्ञासा जागृत होती है ऐसा लोगों का मानना है

Leave a Comment

Advertisement
Pelli Poola Jada Accessories
लाइव क्रिकेट स्कोर
Buzz4ai