रिपोर्ट–धर्मेंद्र कुमार सिंह।
अयोध्या। राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर तुलसी उद्यान के प्रांगण में निशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन।
रामनगरी अयोध्या मे इस मौके पर होम्योपैथ यूनानी और योग से संबंधित चिकित्सकों ने आए हुए मरीजों को निशुल्क सलाह और दवाई उपलब्ध कराई गई। जिला होम्योपैथिक अधिकारी डॉ अजय कुमार गुप्ता ने बतलाया कि प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर भी एक महीने तक निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया था, जिसमें हजारों हजार की संख्या में मरीजों ने लाभ उठाया था। बता दे की निशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर में श्री राम अस्पताल के होम्योपैथीक चिकित्सा अधिकारी और राजकीय डॉक्टर बृज किशोर होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज के तमाम चिकित्सकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए यहां आए मरीजों को बेहतर इलाज मिल सके इसके लिए मौजूद रहे।
होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर में मुख्य रूप से जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अजय कुमार गुप्ता, डॉक्टर रमाकांत वर्मा, डॉक्टर शुभम गुप्ता, डॉक्टर सौरभ सिंह, डॉक्टर पीके पांडे, राजेश कुमार, वीरेंद्र श्रीवास्तव, डॉ प्रदीप कुमार, शर्मा के अलावा जिला आयुर्वेदिक अधिकारी महेंद्र सिंह विष्णु, चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सरिता त्रिपाठी, डॉक्टर रोमी गुप्ता, किरण देवी स्टाफ नर्स के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे।