Explore

Search

March 14, 2025 1:57 pm

500 निराश्रित महिलाओं और बुजुर्गो को जलपान कराकर ठंड से राहत देने के लिए कंबल किया वितरण।

रिपोर्ट– धर्मेन्द्र कुमार सिंह 

ग्राम पूरा बाजार से आए समाज सेवी कुंज सोनी (बाहु) ने निराश्रित, निर्धन, असहाय वृद्ध माताओं एवं बहनों को ठंड से राहत देने के समाज सेवी ने नयाघाट पहुंचकर की 500 निराश्रित महिलाओं और बुजुर्गो को जलपान कराकर ठंड से राहत देने के लिए कंबल वितरण किया।

भाई ब्लॉक प्रमुख शिवेंद्र सिंह जो हमारे गार्जियन है उनको देखकर मेरे मन आया की मुझे भी गरीबों की मदद करनी चाहिए 5 जनवरी के दिन बड़े भाई ब्लॉक प्रमुख शिवेंद्र सिंह ने अपने पिताजी की तीसरी पुण्यतिथि पर 20000 लोगों को कंबल और साइकिल एवं सिलाई मशीन दिया ऐसे ही वह हमारे बड़े भाई को देखकर हमारे दिल में भी ख्याल आता है कि हम भी लोगों की मदद करनी चाहिए अयोध्या में हमने शुरुआत किया हनुमानगगढ़ी , रामजन्मभूमि, नयाघाट जैसे अन्य जगहों पर वितरण किया। कार्यक्रम में उपस्थित सुधांशु तिवारी, राज सिंह, अभिनव सिंह, शिवराम यादव, पम्मी सिंह, अरुण, उदय, राणा, सनी पासवान, आदि सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Advertisement
Pelli Poola Jada Accessories
लाइव क्रिकेट स्कोर
Buzz4ai