Explore

Search

January 13, 2025 5:19 am

राम नगरी में राममय हुए सीएम योगी,रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर बोले- तीन पीढ़ियों के बाद आया अवसर।

रिपोर्ट– धर्मेंद्र कुमार सिंह 

अयोध्या। भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुए एक साल पूरा हो चुका हैं। 2024 में साल पौष शुक्ल द्वादशी तिथि को राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी।प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर आज राम नगरी अयोध्या में भव्य आयोजन किए गए हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद रामलला का अभिषेक आरती कर इस आयोजन का शुभारंभ किया।सीएम ने राममंत्र का उच्चारण करते हुए रामलला की पूजा की और जयकारे लगाए।

सीएम योगी जब रामलला के सामने खड़े हुए तो बच्चों की तरह से खिलखिला उठे। सीएम को खिलखिलाते देख मंदिर के गर्भगृह में मौजूद सभी साधु संत और पुजारी भी हंस पड़े। सीएम रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर बहुत उत्साहित नजर आए।

सीएम योगी ने कहा है कि राम मंदिर समूचे देश व सनातन धर्म के लिए गौरव की बात है।राम मंदिर अंदोलन से उनकी तीन पीढ़ियां जुड़ी रही हैं।

उनके गुरुदेव तो अपने जीवन के अंतिम समय में भी राम मंदिर के लिए चिंतित थे।उन्होंने अस्पताल में अशोक सिंघल से पूछा था कि राम जी का मंदिर बन तो जाएगा न।इसका जवाब सुनने के बाद ही उन्होंने देहत्याग किया था।

बताते चलें कि साढ़े पांच सौ वर्षों के लंबे संर्घष के बाद पिछले साल पौष शुक्ल द्वादशी को भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी। प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर राम नगरी में तीन दिन तक कार्यक्रम होगा।

तीनों दिन राम मंदिर परिसर के अंदर 1975 मंत्रों से अग्निदेव को आहुतियां दी जाएंगी, 11 वैदिक ब्राह्मण सुबह आठ बजे से 11 बजे तक और शाम को दो बजे से पांच बजे तक मंत्रोच्चार करेंगे।

इस दौरान श्रीराम मंत्र का भी जाप दो सत्रों में होगा और कुल छह लाख मंत्र जाप किया जाएगा।इसके अलावा राम रक्षा स्त्रोत, हनुमान चालीसा,पुरूष शुक्त,श्रीशुक्त,आदित्य हृदय स्त्रोत और अथर्वशीर्ष आदि के परायण का भी कार्यक्रम रखा गया है।

दक्षिणी प्रार्थना मंडप में रोज शाम को तीन से पांच बजे तक रामलला को राग सेवा की प्रस्तुति दी जाएगी।मंदिर परिसर में शाम को छह से नौ बजे तक रामलला के सामने बधाई गान होगा।

यात्री सुविधा केंद्र में तीन दिवसीय संगीतमय मानस पाठ का आयोजन किया गया है,अंगद टीला पर भी अलग-अलग कार्यक्रम रखे गए हैं।

Leave a Comment

Advertisement
Pelli Poola Jada Accessories
लाइव क्रिकेट स्कोर
Buzz4ai