रिपोर्ट– अनूप कुमार जायसवाल।
अयोध्या। इस मौके पर उन्होंने कहा कि 500 साल के बाद यह मौका आया था जब प्रभु श्रीराम अपने मंदिर में विराजमान हुए। अब इस पावन अवसर की वर्षगांठ मनाई जा रही है जिस तरह से हमारा देश तरक्की कर रहा है उससे यही कहा जा सकता है कि प्रभु श्रीराम सिर्फ अपने आवास में नहीं आए हैं बल्कि देश के गरीबों के लिए 4 करोड़ आवास लेकर आए हैं।
विश्व में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ रही है। देश को 74 नए एयरपोर्ट मिले हैं। 450 नए विश्वविद्यालय मिले हैं और 300 नए मेडिकल कॉलेज मिले हैं। अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के साथ ही अबूधाबी में भी मंदिर का निर्माण हुआ है। इसके साथ ही भारत और मध्य पूर्व कॉरिडोर भी बनाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि आज प्रभु की कृपा से सौगंध पूरी हुई है। हम लोगों ने कहा था कि सौगंध राम की खाते हैं कि मंदिर वहीं बनाएंगे। जो रामलला को लेकर प्रश्न उठाते थे उन्हें राम की महिमा को समझना नहीं आता था। विपक्ष हम पर राम मंदिर को लेकर अनर्गल के आरोप लगाता था। उसके आरोपों में दम नहीं है।
महा कुंभ में वक्फ की जमीन के इस्तेमाल के सवाल पर कहा- वक्फ़ एक थोपा गया कानून है। तथाकथित सेकुलर लोगों को दलगत भावना से ऊपर उठकर सभी दलों को इस बारे में विचार करना चाहिए।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि जो लोग आज समाज को तोड़ने की बात कर रहे हैं उन्हें देखना चाहिए कि महाकुंभ में जाने वाले लोगों से क्या पहचान पूछी जा रही है? महाकुंभ का यही संदेश एक रहेगा भारत देश। उन्होंने कहा कि गंगा की अविरल धारा न बंटे समाज हमारा।
