महाकुंभ 2025। महाकुंभ में अगले हफ्ते पूरी सरकार बैठेगी सीएम योगी आदित्यनाथ मेला क्षेत्र में 20 – 21 जनवरी को अपनी कैबिनेट के साथ बैठक करेंगे।
प्रशासन ने संभावित तरीकों के हिसाब से तैयारी शुरू कर दी है। कैबिनेट में प्रयागराज सहित प्रदेश के अन्य हिस्सो से जुड़े अहम फैसले लिए जाएंगे। योगी आदित्यनाथ ने यूपी की सत्ता संभालने के साथ ही आस्था स्थलों के विकास वहाँ आयोजन की मेजबानी के साथ ही श्रद्धा के सरोकारों से सरकार को जोड़ने की कवायद शुरू की थी। इसी कड़ी में 2019 में हुए प्रयागराज कुंभ में भी सरकार ने कैबिनेट की बैठक की थी ,और इसी बैठक के दौरान मेरठ से प्रयागराज को जोड़ने वाले गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई थी।