Explore

Search

February 18, 2025 11:36 am

विवि की सेमेस्टर परीक्षा में 101790 परीक्षार्थी में से 2814 रहे अनुपस्थित।

अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की एनईपी यू.जी. व पी.जी. तथा वोकेशनल, पीजी डिप्लोमा, डिप्लोमा व सर्टिफिकेट की सेमेस्टर परीक्षा शुक्रवार को हुई जिसमें तीन पालियों में 101790 परीक्षार्थियों में से 2814 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। विश्वविद्यालय की प्रथम पाली की परीक्षा में 36295 परीक्षार्थी, द्वितीय पाली में 63170 व तृतीय पाली में 2325 परीक्षार्थियों के सापेक्ष क्रमशः 1524, 1258 व 32 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ के हवाले से मीडिया प्रभारी डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि यूजी व पीजी एवं अन्य सेमेस्टर की परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सचलदल द्वारा विभिन्न केन्द्रों को औचक निरीक्षण किया गया। इसके अलावा विश्वविद्यालय के कंट्रोल रूम से केन्द्रों के सीसीटीवी कैमरे की निगरानी की गई। इस दिन की परीक्षा में 101790 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 2814 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा शांतिपूर्ण ढ़ग से सम्पन्न हुई।

Leave a Comment

Advertisement
Pelli Poola Jada Accessories
लाइव क्रिकेट स्कोर
Buzz4ai