Explore

Search

April 19, 2025 11:14 pm

विधायक रामचंद्र यादव ने शौर्य डिजिटल लाइब्रेरी का हुआ उद्घाटन।

अयोध्या। अयोध्या जनपद के पुरुषोत्तम नगर वार्ड (हांसापुर) में शौर्य डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन किया गया। लाइब्रेरी का उद्घाटन रुदौली विधायक रामचंद्र यादव के द्वारा फीता काटकर किया गया।

विधायक रामचंद्र यादव ने कहा कि पुरुषोत्तम नगर वार्ड एक शिक्षा का हब है यहां पर झुनझुनवाला इंस्टीट्यूट सहित अनेक स्कूल और कॉलेज है इस लाइब्रेरी के खुल जाने से बच्चों को ज्यादा दूर नहीं जाना पड़ेगा बच्चों को पास में ही बेहतर सुविधा मिलेगी।

विधायक ने कहा कि लाइब्रेरी खुलने से प्रतियोगी छात्र छात्रा अब सुचारु रूप से अपना अध्ययन कर सकेंगे। उन्होंने अपने वक्तव्य से शौर्य डिजिटल लाइब्रेरी खुलने तथा बच्चों की सेल्फ स्टडी के लिए की गई बेहतर व्यवस्था की सराहना की।

उद्घाटन अवसर पर शिक्षाविद डीपी यादव ने कहा कि बड़े-बड़े शहरों की तरह अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी डिजिटल लाइब्रेरी का खुलना शिक्षा के प्रति लोगों में जागरूकता को दर्शाता है। इससे बच्चों को अपनी पढ़ाई करने के साथ हीं शैक्षणिक चर्चा का भी मौका मिलेगा।

लाइब्रेरी के निदेशक एडवोकेट सुरेंद्र यादव ने बताया कि छात्र- छात्राओं के लिए वाई-फाई सुविधा से लैस इस लाइब्रेरी को पूरी तरह आधुनिक बनाया गया है।

मौके पर प्रयास ट्रस्ट के अध्यक्ष राम अवध यादव , पुरुषोत्तम नगर वार्ड के पार्षद प्रतिनिधि ओ पी पासवान, प्रधान मुकेश यादव ,अयोध्या नगर निगम से मेयर प्रत्याशी रहे राम मूर्ति यादव ,लोको पायलट राजन यादव ,समेत तमाम सम्मानित लोग मौजूद रहें।

उद्घाटन में आए हुए अतिथियों का स्वागत राम धीरज यादव, चंदर यादव ने किया।

Leave a Comment

Advertisement
Pelli Poola Jada Accessories
लाइव क्रिकेट स्कोर
Buzz4ai