Explore

Search

May 15, 2025 1:03 am

गणतंत्र दिवस पर आरटीओ ऑफिस में शान से लहराया तिरंगा।

अयोध्या। रविवार को संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय में देश का 76वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।इस अवसर पर संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) सुश्री ॠतु सिंह ने ध्वजारोहण करके मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों को संविधान की प्रस्तावना का वाचन कराया तथा संविधान में उल्लेखित मौलिक कर्तव्यों की शपथ दिलाई।

कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) सुश्री सिंह ने कहा कि आज ही के दिन अपने देश को आजादी मिली थी।

आज का दिन देश को आजादी दिलाने के लिए बलिदान हुए वीर सपूतों को नमन करने का दिन है।उन्होंने कहा कि आज के दिन हमें अपने आसपास स्वच्छता रखने और सुरक्षित यातायात सुरक्षित जीवन के लिए नियमों का पालन करने की भी शपथ लेनी चाहिए।

इस दौरान सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) डॉ आर.पी.सिंह पी टी o श्रीमती रानी सेंगर सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रेम सिंह सहित कर्मचारी आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

Advertisement
Pelli Poola Jada Accessories
लाइव क्रिकेट स्कोर
Buzz4ai