Explore

Search

May 14, 2025 10:46 pm

मिल्कीपुर में स्थित धामथुआ निवासियों की मांग “रोड नहीं तो वोट नहीं”।

रिपोर्ट– अनूप कुमार जायसवाल।

अयोध्या। फैजाबाद लोकसभा के मिल्कीपुर विधानसभा में उपचुनाव 5 फ़रवरी को होना और यहां एक ऐसा गांव जिसका नाम है धामथुआ जहां के निवासियों का कहना है कि रोड नहीं तो वोट नहीं वहां के निवासी गांव के बाहर ही बैनर लगा दिया है ताकि कोई भी वोट मांगने जाए तो पहले उनकी समस्या दूर करे तब ही शायद इनको वोट मिलेगा गांव के निवासी का कहना है 

वादा करते है लिख लेते है और जेब में रख लेते है पर उस वादे को पूरा नहीं कर पाते है ये गांव जिसका कहना है ये है कि वोट जब तक नहीं मिलेगा जब तक हमारी रोड की समस्या दूर नहीं हो जाती है । 

Leave a Comment

Advertisement
Pelli Poola Jada Accessories
लाइव क्रिकेट स्कोर
Buzz4ai