Explore

Search

April 18, 2025 11:07 pm

अयोध्या में मंगल मूर्ति फूड कार्ट का शुभारंभ हुआ। यह आयोजन अयोध्या के प्रसिद्ध होटल सिया जी के तत्वाधान में हुआ।

रिपोर्ट– धर्मेंद्र कुमार सिंह।

अयोध्या। मंगल मूर्ति फूड कार्ट का शुभारंभ अयोध्या के हनुमान गुफा स्थित सियाजी पैलेस के बगल में हुआ। इस अवसर पर कीर्तमान पांडे, संचालक सिया जी और मंगल मूर्ति फूड कार्ट ने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने बताया कि अयोध्या में बढ़ते श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए, हमने शुद्ध और सस्ता भोजन व नाश्ता उपलब्ध कराने के लिए मंगल मूर्ति फूड कार्ट की शुरुआत की है। इस अवसर पर मनीष यादव, आनंद मोहन मिश्रा, विकास जायसवाल, चंद्रधर त्रिवेदी और सिकंदर आलम सहित अयोध्या के कई संत महंत और स्टाफ उपस्थित थे।

कीर्तिभान पांडे ने कहा कि हमारा उद्देश्य श्रद्धालुओं को स्वच्छ और सस्ता भोजन उपलब्ध कराना है। हमें उम्मीद है कि मंगल मूर्ति फूड कार्ट अयोध्या के श्रद्धालुओं के लिए एक अच्छा विकल्प साबित होगा। इस पर स्क्रिप्ट लिखिए तीन लोगों ने मिलकर इसको खोला है, प्रांजल पांडे आनंद मोहन मिश्रा मनीष यादव मुकद्दर जी के रूप पर सैया जी पैलेस के प्रोपराइटर कीर्ति भान पांडे जी मौजूद रहे

Leave a Comment

Advertisement
Pelli Poola Jada Accessories
लाइव क्रिकेट स्कोर
Buzz4ai