Explore

Search

May 10, 2025 5:08 am

रामनगरी अयोध्या मे रामघाट काशीराम कालोनी के सामने म्यूजियम बन रहा है उसमे अवैध तरीके से हो रही है पार्किंग वसूली।

रिपोर्ट– धर्मेंद्र कुमार सिंह।

अयोध्या। रामनगरी अयोध्या मे रामघाट काशीराम कालोनी के सामने म्यूजियम बन रहा है उसमे अवैध तरीके से हो रही है पार्किंग वसूली रामनगरी अयोध्या में अवैध पार्किंग की भरमार मौके पर पहुंचे पत्रकार टीम से की गई हाथापाई और बदतमीजी नगर आयुक्त से जारी दूरभाष संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा काशीराम कॉलोनी के सामने हमें हमने किसी पार्किंग के बारे में जानकारी नहीं है , अवैध पार्किंग में यात्रियों से मनमाना रकम वसूल जा रहा है।

रामनगरी अयोध्या में पत्रकार बार-बार पूछता रहा पार्किंग की परमिशन लेकिन पार्किंग में मौजूद लोग करते गए लगातार बदतमीजी पत्रकार ने पूछा परमिशन है लेकिन पार्किंग में मौजूद लोग लगातार बदतमीजी करते हुए कहते रहे चलो बाहर एक आदमी ने अधिकारियों को बुलाने की बात तक का डाली कहां बुलाओ जिस अधिकारी को बुलाना है, फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है और मौके पर चौकी चार्ज रायगंज को सूचना भी दी गई है कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारियों द्वारा आश्वासन भी दिया जा रहा है

Leave a Comment

Advertisement
Pelli Poola Jada Accessories
लाइव क्रिकेट स्कोर
Buzz4ai