Explore

Search

April 18, 2025 10:48 pm

अवध विवि में उद्यमिता विकास कार्यक्रम में एक जिला एक उत्पाद पर जोर।

अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रबंधन और उद्यमिता विभाग तथा एमएसएमई विकास कार्यालय कानपुर के संयुक्त तत्वावधान में ‘उद्यमिता विकास कार्यक्रम‘ का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं, युवाओं और स्थानीय उद्यमियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में एमएसएमई के सहायक निदेशक अविनाश कुमार अपूर्व ने एमएसएमई और भारत सरकार की प्रमुख योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने बताया कि छोटे और मझोले उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार की कई योजनाएं हैं, जो उद्यमिता को प्रोत्साहित करती हैं। कार्यक्रम में लीड डवलपमेंट मैनेजर के गणेश यादव ने स्टार्टअप्स के लिए विभिन्न प्रकार के लोन और सब्सिडी पर अपने विचार साझा किए। इसके अलावा उन्होंने युवाओं को नई व्यापारिक परियोजनाओं में वित्तीय सहायता और लोन विकल्पों तथा सब्सिडी योजनाओं के लाभ से परिचित कराया।

कार्यक्रम में जिला उद्योग केंद्र के सहायक आयुक्त जीसी गौड़ ने एक जिला एवं उत्पाद पर सरकार की योजना के माध्यम से स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने और राज्य में छोटे उद्योगों को सशक्त बनाने के उपायों पर चर्चा की। कार्यक्रम से पहले व्यवसाय प्रबंधन और उद्यमिता विभागाध्यक्ष प्रो. हिमांशु शेखर सिंह ने कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन प्रो. शैलेंद्र कुमार वर्मा ने किया। अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन डॉ.राकेश कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ. राणा रोहित सिंह, डॉ. आशुतोष पाण्डेय, डॉ. अंशुमान पाठक, डॉ. निमिष मिश्रा, डॉ. रविन्द्र भारद्वाज, डॉ. रामजीत सिंह यादव, सूरज सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Advertisement
Pelli Poola Jada Accessories
लाइव क्रिकेट स्कोर
Buzz4ai