Explore

Search

April 6, 2025 12:44 am

अवध विवि की स्वर्ण जयंती को लेकर कुलपति की अध्यक्षता हुई बैठक।

काॅफी टेबल बुक में समाहित होगी 50 वर्षों की शैक्षणिक यात्रा।

अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की स्वर्ण जयंती को लेकर कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल की अध्यक्षता में शनिवार को सायं चार बजे काॅफी टेबल मुद्रण समिति के संयोजक एवं सदस्यों के साथ बैठक हुई जिसमें विश्वविद्यालय के 50 वर्षो की शैक्षणिक यात्रा को काॅफी टेबल बुक में शामिल किए जाने की चर्चा की गई। कुलपति ने बताया कि 04 मार्च, 1975 को विश्वविद्यालय की स्थापना हुई थी। इसके 50 वर्ष अगले माह पूरे होने जा रहे है। पूरा विश्वविद्यालय परिवार भव्यता के साथ स्वर्ण जयंती मनायेगा, जो वर्ष भर चलेगा। इस उत्सव को लेकर विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय स्तर पर कई प्रतियोगिताएं आयोजित होगी।

बैठक में कुलपति प्रो0 गोयल ने बताया कि विश्वविद्यालय की स्वर्ण जंयती को भव्यता प्रदान करने के लिए समितियां बना दी गई। जिसमें समन्वय समिति में कुलपति पदेन अध्यक्ष, एवं समस्त विभागाध्यक्ष, संकायाध्यक्ष, वित्त अधिकारी पूर्णेन्दु शुक्ल, कुलसचिव उमानाथ, व समस्त उपकुसचिव, सहायक कुलसचिव अन्य सदस्य शामिल है। इसके अतिरिक्त काफी टेबल मुद्रण समिति, मीडिया समिति, वित्त समिति, सांस्कृतिक एवं पाठ्यक्रमेतर समिति, स्पोट्स एवं योगा समिति, साहित्य गतिविधि समिति, उद्योग अकादमिक सहयोग समिति और एल्युमिनाई मीट समिति बनाई गई है। सभी समिति संयोजकों दिशा-निर्देशन में तैयारियों को अंतिम रूप देंगे। बैठक में कुलपति ने सभी से योजनाबद्ध कार्य करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर कुलसचिव उमानाथ, मुख्य नियंता प्रो0 एसएस मिश्र, प्रो0 गंगा राम मिश्र, डाॅ0 पीके द्विवेदी, डाॅ0 गीतिका श्रीवास्तव, डाॅ0 सुरेन्द्र मिश्र, डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी, डाॅ0 संदीप गुप्ता, डाॅ0 आशीष पाण्डेय, डाॅ0 अंकित मिश्रा, सुरेन्द्र प्रसाद मौजूद रहे।

Leave a Comment

Advertisement
Pelli Poola Jada Accessories
लाइव क्रिकेट स्कोर
Buzz4ai