Explore

Search

February 23, 2025 1:15 am

जाने बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती को कैसे करें प्रसन्न, करें इस मंत्र का जाप, चढ़ाएं ये फूल।

बसंत पंचमी। हिंदू शास्त्रों में मां सरस्वती को विद्या, कला संगीत और विवेक की देवी कहा गया है। सनातन धर्म में कहा जाता है कि जो भी सच्चे मन से मां सरस्वती की आराधना करता है उसके जीवन में विद्या का इजाफा होता है और वो विवेकशील बनता है। हर साल माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी का दिन बसंत पंचमी के रूप में मनाया जाता है। मान्यता है कि इसी दिन ब्रह्मा के हाथों मां सरस्वती का जन्म हुआ था।  बसंत पंचमी पर मां सरस्वती की विधिवत पूजा से उनकी कृपा प्राप्त होती है। इस दिन अगर आप कुछ खास उपाय करते हैं तो मां सरस्वती प्रसन्न होकर आपके जीवन में आ रही दिक्कतों को दूर करके आपको सुख-समृद्धि और शांति का आशीर्वाद देंगी। इस साल बसंत पंचमी 2 फरवरी को मनाई जाएगी। चलिए जानते हैं कि बसंत पंचमी पर किस तरह के उपाय मां सरस्वती को प्रसन्न कर सकते हैं।

बसंत पंचमी पर ऐसे करें मां सरस्वती की पूजा।

इस दिन छात्र बुद्धि और ध्यान बढ़ाने के लिए मां सरस्वती की पूजा करते हैं। इसके साथ-साथ तरक्की पाने के उपाय भी मां सरस्वती की कृपा दिलाते हैं। अगर आप दफ्तर या व्यापार में तरक्की पाना चाहते हैं तो बसंत पंचमी के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करें। इसके पश्चात चौकी पर मां सरस्वती की मूर्ति या तस्वीर स्थापित करें। इसके बाद मां सरस्वती के सामने देसी घी का दीपक जलाएं और इस मंत्र का का जाप करें – ॐ अर्हं मुख कमल वासिनी पापात्म क्षयम्कारी, वद वद वाग्वादिनी सरस्वती ऐं ह्रीं नमः स्वाहा।। आपको इस मंत्र का जाप 108 बार, 51 बार या 21 बार करना है।

मां सरस्वती की कृपा दिलाएंगे ये मंत्र

बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा के दौरान उनके खास बीज मंत्रों का जाप भी जातक के जीवन में आ रही दिक्कतों को दूर करता है। इस दिन मां सरस्वती की पूजा के बाद ॐ सरस्वती नमो नमः।। का 108 बार जाप करें। इससे बुद्धि बढ़ती है और व्यक्ति विवेकशील बनता है। अपनी किस्मत को चमकाने के लिए इस दिन ॐ वागदैव्यै च विद्महे कामराजाय धीमहि। तन्नो देवी प्रचोदयात्‌।। का जाप करें. आप इस मंत्र को कम से कम 21 बार और अधिकतम 108 बार जप सकते हैं। इससे मां सरस्वती प्रसन्न होकर आपकी मनोकामनाएं पूरी करेंगी।

दांपत्य जीवन में खुशहाली के लिए

अगर आपके वैवाहिक और दांपत्य जीवन में कलह है और परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की आराधना करें। बसंत पंचमी के दिन सुबह नहा धोकर मां सरस्वती की मूर्ति के आगे पानीदार नारियल, लाल चुनरी और लाल कलावा चढ़ाएं। इसके बाद हाथ जोड़कर वैवाहिक जीवन में शांति की प्रार्थना करें। मां को पीले फूल अर्पित करें और पीला भोग लगाएं। इससे वैवाहिक जीवन में आ रही परेशानियां दूर हो जाएंगी।

मां सरस्वती को प्रसन्न करने के उपाय

इस दिन जातक को पीले रंग के वस्त्र धारण करने चाहिए। इस दिन नहा धोकर मां की पूजा करें और अपनी पढ़ाई लिखाई का सामान भी उनके आगे रखें। इस दिन मां को पीले और सफेद रंग के फूल अर्पित करें। मां को लड्डू, पीले चावल और पीले रंग के मौसमी फल चढ़ाएं। इससे मां सरस्वती प्रसन्न होंगी और आपको तरक्की का वरदान देंगी।

विवाह में आ रही अड़चन को दूर करेंगे गेंदे के फूलों के ये उपाय

अगर आपके विवाह में देरी हो रही है या अड़चन आ रही है तो बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती, भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की एक साथ पूजा करें। उन्हें गेंदे के फूल अर्पित करें। इसके साथ-साथ घर के मुख्य द्वार पर गेंदे के फूलों का तोरण सजाएं। इससे आपके विवाह के योग जल्द बनेंगे। इस दिन गेंदे के फूलों से हवन करना भी काफी शुभ होता है। इससे घर में फैली नेगेटिविटी दूर होती है और घर का वातावरण सकारात्मक होता है।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। भारत समाचार 24×7 इसकी पुष्टि नहीं करता है)

Leave a Comment

Advertisement
Pelli Poola Jada Accessories
लाइव क्रिकेट स्कोर
Buzz4ai