Explore

Search

February 18, 2025 12:00 pm

यादव समाज के चौधरी बनाए गए बबलू यादव साफा बांधकर बड़े बुजुर्गों ने सोपा पदभार।

रिपोर्ट– धर्मेंद्र कुमार सिंह।

अयोध्या। में एक भव्य समारोह में बबलू यादव को यादव समाज का चौधरी नियुक्त किया गया। यह समारोह परिक्रमा मार्ग स्थित कौशल्या घाट पर आयोजित किया गया था, जहां बड़े बुजुर्गों और भारी संख्या में लोगों ने बबलू यादव को सफा पगड़ी बांधकर सम्मानित किया।

बबलू यादव के पिता, स्वर्गीय चौधरी रामपाल यादव, यादव समाज के चौधरी थे। बबलू यादव ने अपने पिता की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए कहा कि वह यादव समाज के लिए समर्पित रहेंगे और,

उनके लिए कार्य करेंगे।इस अवसर पर बबलू यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, “जिस तरह हमारे पिताजी सबके लिए समर्पित रहे, उसी राह पर हम चलकर सबके लिए कार्य करेंगे। हमें यह जो बड़ी जिम्मेदारी मिली है, इसको हम बखूबी निभाएंगे।” यह समारोह यादव समाज के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर था, जहां उन्होंने अपने नए चौधरी का स्वागत किया और उनके नेतृत्व में समाज के विकास की आशा की।

Leave a Comment

Advertisement
Pelli Poola Jada Accessories
लाइव क्रिकेट स्कोर
Buzz4ai