Explore

Search

February 18, 2025 11:15 am

विश्व हिंदू परिषद के मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने जया बच्चन के महाकुंभ की टिप्पणी पर उठाए सवाल और की तीखी प्रतिक्रिया।

अयोध्या। विश्व हिंदू परिषद का राज्यसभा सांसद जया बच्चन के कुम्भ पर दिये गये कथित बयान पर तीखी प्रतिक्रिया।

विहिप मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने महाकुंभ में हुये हादसे को लेकर समाजवादी पार्टी सांसद जया बच्चन के बयान को दुर्भाग्य पूर्ण और दुखद बताते हुये कहा कि एक सर्वोच्च पद पर आसीन रहने वाली सांसद का इस प्रकार का बयान देश में आस्थीरता पैदा करने वाला है। झूठ और असत्य बयान दे कर सनसनी फैलाने पर जया बच्चन की गिरफ्तारी होनी चाहिए।

उन्होंने कहा समाजवादी सांसद जया बच्चन का संसद के बाहर मीडिया को दिया गया यह बयान कि प्रयागराज में गंगा में श्रद्धालुओं की शव प्रवाहित कर दिये गये जिनकी संख्या हजारों में थी।।

अपनी प्रतिक्रिया में मीडिया प्रभारी ने कहा महाकुंभ आस्था और श्रद्धा का मेरूदण्ड हैं जंहा धर्म कर्म और मोक्ष की प्राप्ति होती है। करोड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं की भावनाएं इस महानुष्ठान से जुड़ी हुई है,समाजवादी पार्टी की सांसद का यह बयान श्रद्धालुओं की भावनाओं को आहत करने के साथ ही सरकार द्वारा गठित जांच कमेटी के कार्य में अवरोध उत्पन्न करने वाला है। अयोध्या में तीस अक्टूबर और दो नवंबर उनीस सौ नब्बे के गोली कांड पर जया बच्चन के मुहं में दही जमा था ,जब उनके पार्टी के पूर्व प्रमुख और मुख्यमंत्री मुलायम सिंह ने निहत्थे कारसेवकों पर गोलियां चलवा दी थीं।आज महाकुंभ में की घटना पर जांच हो रही है। ऐसे में यह अनर्गल बयान कंही से भी उचित नही है।

Leave a Comment

Advertisement
Pelli Poola Jada Accessories
लाइव क्रिकेट स्कोर
Buzz4ai