कोहरांए में नकब काटकर चोरी का प्रयास।
परशुरामपुर थाना क्षेत्र के कोहरांए बाजार में रविवार की रात चोरों ने घर के पिछले हिस्से में नकाब काट कर घटना को अंजाम दिया। हालांकि दीवाल से सटी अलमारी राखी होने के कारण चोर अंदर प्रवेश नहीं कर पाए। लेकिन चौंकाने वाली बात है कि मेन चौराहे पर जिस दुकान के पिछले हिस्से में चोरों ने नकबजनी की उसी दुकान के बाहर तीन सेट में देर रात तक पुलिस वाले भी बैठे थे। इसे चोरों का दुस्साहस कहें या पुलिस की मिली भगत कि चोरों को पुलिस का जरा सा भी डर नहीं है। जानकारी के मुताबिक कस्बा निवासी मदन हलवाई की दुकान में चोरों ने घर के पिछले हिस्से में नकबजनी कर के घटना को अंजाम दिया। हालांकि चोर अंदर प्रवेश नहीं कर पाए ।जिससे नुकसान होने से बच गया। बाजार के लोगों के बीच यह चर्चा का विषय बना है कि एक तरफ घर व दुकान के सामने पुलिस के जवान बैठे हैं। और पिछे की दिवाल में चोर नकब काट रहे हैं । यह घटना करके चोरो ने परशुरामपुर पुलिस को खुली चुनौती दी है।
आपको बता दें कि इसी बाजार में शनिवार की रात चोरों ने रामछैल मौर्य की किराना स्टोर की दुकान का ताला काट कर 30 हजार रूपये नगदी समेत कुछ किरना के समान पर चोरों ने हाथ साफ किया था। उसके अलावा रामकुमार की किराना स्टोर की गिमटी में चोरों ने ताला तोड़कर 7 रूपये हजार नगदी समेत खाने पीने का सामान चुरा ले गए थे। उसके बाद राम प्रसाद की पान मसाला की गिमटी में चोरों ने 1500 रूपये नगदी तथा कुछ सामान चोरी की। चौथी घटना में चोर असफल रहे अमारी बाजार निवासी राहुल पाण्डेय की रेडीमेड की दुकान में ताला तोड़ने का प्रयास किया। लेकिन चोर सफल नहीं हो पाए शनिवार की रात हुई चोरियों में ना तो परशुरामपुर पुलिस मुकदमा दर्ज कर पाई है। और ना ही किसी मामले का खुलासा। कार्यवाही के नाम पर सिर्फ थानेदार द्वारा जांच पड़ताल की ही बात पर मामला सिफर रह जाता है । अर्थात पुलिस इन मामलों में लकीर पीटने की शिवाय कुछ भी नहीं कर पायी है। और रविवार को चोरों ने फिर चोरी की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया। परशुरामपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक दिनेश चन्द चौधरी का कहना है कि घटना की सूचना मिली है। पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
