Explore

Search

March 14, 2025 4:04 pm

नेशनल गेम्स में उत्तर प्रदेश की टीम ने जीता गोल्ड मेडल।

अयोध्या। नेशनल गेम्स में उत्तर प्रदेश की टीम ने गोल्ड मेडल जीता है। उत्तराखंड में नेशनल गेम्स 2025 का उद्घाटन पीएम मोदी द्वारा किया गया था। प्रतियोगिता 29 जनवरी से 14 फरवरी तक चलेगी। जिसमें कबड्डी की प्रतियोगिताएं 29 जनवरी से 2 फरवरी तक चली। प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश टीम ने चंडीगढ़ की टीम को 57-43 से हराया। नेशनल गेम्स से लौटे कबड्डी संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह का सिविल लाइन में स्वागत किया गया।

विकास सिंह ने बताया कबड्डी में उत्तर प्रदेश ने विगत तीन वर्षों में नेशनल स्तर पर दूसरी बार गोल्ड मेडल जीता है। इससे पूर्व गुजरात में 2023 में आयोजित प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश को गोल्ड मेडल मिला था। उन्होंने बताया कि उड़ीसा में 20-23 फ़रवरी को आयोजित होने वाले 71 वें सीनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश की खिलाडी बेहतर प्रर्दशन करेंगे। उन्होंने खिलाड़ियों, कोच, मैनेजर, एसोसिएशन के पदाधिकारियों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है। स्वागत करने वालों में रोहित वर्मा, अविनाश पांडेय, अमन चौरसिया, नितेश चौधरी, अंश पटेल, सूरज जायसवाल, आलोक पटेल, शिवकुमार तिवारी, उमेश पांडेय, विपेन्द्र सिंह ‘टीपू’, नन्हे गुप्ता, सूरज सोनकर, अनुपम सिंह, सुनील मिश्रा, विजेंद्र सिंह, रणधीर सिंह डब्लू अन्य लोग शामिल रहे।

Leave a Comment

Advertisement
Pelli Poola Jada Accessories
लाइव क्रिकेट स्कोर
Buzz4ai