Explore

Search

February 18, 2025 11:30 am

विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर प्रातः 10:00 बजे राजर्षि दशरथ स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय सम्बद्ध चिकित्सालय की गई बैठक।

अयोध्या। विश्व कैंसर दिवस (वर्ल्ड कैंसर डे) हर वर्ष 04 फरवरी को मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाना और इस बीमारी से प्रभावित मरीजों के मनोबल वृद्धि हेतु प्रयास एवं सहयोग करना है।

विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर प्रातः 10:00 बजे राजर्षि दशरथ स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय सम्बद्ध चिकित्सालय दर्शननगर, अयोध्या में प्रधानाचार्य डा० सत्यजीत वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा० ए०के० सिंह, डा० देवाजीत शर्मा आचार्य एवं विभागाध्यक्ष बायोकमेस्टी विभाग, डा० प्रतिभा गुप्ता आचार्य एवं विभागाध्यक्ष कम्युनिटी विभाग, डा० आनन्द शुक्ला, आचार्य एवं विभागाध्यक्ष, बालरोग विभाग, डा० एम०सी० पाण्डेय, आचार्य एवं विभागाध्यक्ष सर्जरी विभाग, डा० वीरेन्द्र वर्मा सह-आचार्य, जनरल मेडिसिन विभाग, डा० प्राची सिंह, सह-आचार्य, दन्तरोग विभाग, डा० साकेत गुप्ता, सह-आचार्य, ई०एन०टी० विभाग, डा० शिव कुमार वर्मा सहायक आचार्य एवं विभागाध्यक्ष टी०बी० चेस्ट विभाग, नर्सिंग कालेज की प्रधानाचार्य डा० कल्पना बोरसे, उप-प्रधानाचार्य, डा० नीमा पी०पी०, अन्य सकाय सदस्यों के तत्वाधान में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।

जिसमें कैंसर के विषय में सम्बन्धित सीनियर रेजीडेण्ट, जूनियर रेजीडेण्ट, नर्सिंग संवर्ग एवं अध्ययनरत समस्त छात्र-छात्राओं को वर्कशाप के अन्तर्गत कैसर अनुसंधान पर विशेष व्याख्यान द्वारा विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी।

कैंसर से बचाव हेतु जन-जागरूकता अभियान के अन्तर्गत पोस्टर, बैनर आदि प्रदर्शित किया गया। उक्त बीमारी से बचाव के लिए जीवनशैली में सुधार तथा सावधानियों का पालन करना अत्यंत महत्वपूर्ण है। जिसमें स्वस्थ आहार, धूम्रपान एवं शराब का निषेध, सक्रिय जीवनशैली, सूरज की हानिकारक किरणों से बचाव सम्मलित है।

विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर हमें कैंसर के प्रति जन-जागरूकता प्रचार-प्रसार एवं इस बीमारी से ग्रसित मरीजों के सहानुभूति तथा सहयोग के लिए एकजुट होना चाहिए।

Leave a Comment

Advertisement
Pelli Poola Jada Accessories
लाइव क्रिकेट स्कोर
Buzz4ai