अयोध्या। अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा ने बड़ी जीत का रिकॉर्ड बनाया। चंद्रभानु की जीत इतनी बड़ी थी कि सिर्फ सपा कैंडिडेट अजीत प्रसाद टक्कर दे सके।बाकी 8 कैंडिडेट की जमानत जब्त हो गई। चंद्रशेखर की पार्टी आजाद समाज पार्टी के कैंडिडेट संतोष कुमार को सिर्फ 5 हजार वोट मिले। सीट पर सबसे कम 286 वोट कंचन लता को मिले।काउंटिंग की शुरुआत होने के साथ ही हर राउंड में भाजपा की लीड बढ़ती जा रही थी। आखिर में भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान ने सपा के अजीत प्रसाद को 61 हजार से अधिक वोटों से हरा दिया।भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु ने पहले राउंड से ही सपा के अजीत प्रसाद से बढ़त बना ली है। पहले राउंड में भाजपा के चंद्रभानु पासवान का 6082 वोट मिले। जबकि सपा के अजीत प्रसाद को 2091 वोट मिले। यही से बीजेपी ने लीड करना शुरू किया और आखिरी राउंड तक बढ़ते बनाए रखा।
273-मिल्कीपुर (अ०जा०) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से विधान सभा के लिए मतगणना कक्ष से प्राप्त होने वाली राउण्ड के उपरांत मत निम्नवत् है-
टोटल वोट्स पर ईवीएम और बैलेट के:–
Chandrabhanu Paswan- 146397
Ajeet Prasad- 84687
Ram Naresh Chaudhary – 1722
Sunita- 363
Santosh Kumar –5459
Arvind Kumar –425
Kanchanlata –286
Bholanath –1003
Vedprakash –507
Sanjay Pasi –1107
Nota- 1361
Rejected –43
Total- 241956
रिटर्निंग ऑफिसर राजीव रतन सिंह द्वारा भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्री चंद्रभानु पासवान को विजय घोषित किया गया।
