Explore

Search

April 4, 2025 2:17 am

अयोध्या आ रहे भक्तों का किसी प्रकार की न हो दिक्कत : वेद प्रकाश गुप्ता।

चूड़ामणि चौराहे से भंडारे का अयोध्या विधायक ने किया उद्घाटन।

अयोध्या।रामनगरी में महाकुंभ से और देश दुनिया से लाखों की संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं। इसको देखते हुए चूड़ामणि चौराहे पर अयोध्या के विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने भंडारे का आयोजन किया। भंडारे का उद्घाटन अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने किया ।

भंडारे का आयोजन 16 फरवरी से अनवरत चलता रहेगा। आयोजन स्थल पर श्रद्धालुओं को तहरी का वितरण किया गया। भंडारे की शुरुआत दोपहर 3 बजे से हुई और यह लगातार तीन दिनों तक चलेगा।

महाकुंभ से आए शामिल भक्तों के लिए भोजन की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई। विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने इस मौके पर श्रद्धालुओं अयोध्या आगमन पर बधाई देते हुए कहा कि अयोध्या के धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व को बढ़ाने के लिए ऐसी गतिविधियाँ जारी रहेंगी।

और खबर के लिए हमें फॉलो करें:– 👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻https://x.com/bharatsmachar2/status/1891084723423752264?t=J6DcMXlMNxvzbz8Hp3TatQ&s=08

उन्होंने कहा, “रामनगरी में यह भंडारा हमारी ओर से श्रद्धालुओं के प्रति श्रद्धा और स्नेह का प्रतीक है। हम चाहते हैं कि यहाँ आने वाले हर भक्त को किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।” अयोध्या सिर्फ एक स्थान नहीं, बल्कि यह हमारे आस्था और संस्कृति का प्रतीक है।

ऐसे आयोजन के माध्यम से हम सभी एकता, भाईचारे और सहयोग का संदेश भी देते हैं। हम यहाँ इस भंडारे का आयोजन कर रहे हैं, ताकि जो भी भक्त यहाँ आकर दर्शन करते हैं, उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। इस भंडारे का उद्देश्य है।

हमारे लिए यह बहुत गर्व की बात है कि हम अयोध्या की धरती पर ऐसे आयोजनों का हिस्सा बन पाए हैं। हम यही प्रयास करेंगे कि हर अवसर पर हम अपने श्रद्धालुओं के लिए इस तरह की व्यवस्थाएँ करते रहें।

इस दौरान दीपेंद्र सिंह, अमल गुप्ता, मनोज जयसवाल,शिवेंद्र सिंह, हरभजन गौंड, संजय गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

Advertisement
Pelli Poola Jada Accessories
लाइव क्रिकेट स्कोर
Buzz4ai