Explore

Search

February 22, 2025 5:10 pm

श्री अयोध्या न्यास द्वारा संचालित भण्डारा तीसरे चरण के सातवें दिन भी अनवरत जारी।

अतिथि देवो भव के भाव के साथ की जा रही है श्रद्धालुओं की सेवा – लल्लू सिंह।

पूर्व सांसद लल्लू सिंह की संस्था श्री अयोध्या न्यास द्वारा भण्डारे का पहला चरण मौनी अमावस्या स्नान- 29, 30 तथा 31 जनवरी दूसरा चरण बसंत पंचमी पर 3 व 4 फरवरी व माघ पूर्णिमा स्नान से अनवरत भण्डारे का किया जा रहा है संचालन।

भण्डारे में देश के विभिन्न प्रांतों समेत पहुंच रहे है विदेशी नागरिक। भण्डारा स्थल पर की गई है श्रद्धालुओं के विश्राम व रात्रि प्रवास की व्यवस्था। श्रद्धालुओं का किया जा रहा है अभिवादन। प्रात 10 बजे से रात्रि 2 बजे तक चलता है भण्डारा। भण्डारे की व्यवस्था में लगे स्वंयसेवक श्रद्धालुओं का स्नान व दर्शन के लिए कर रहे हैं गाइडेंस।

रात से ही दूसरे दिन की व्यवस्था में जुट जाते है स्वंयसेवक। पूर्व सासंद ने कहा श्रद्धालुओं का आवागमन सामान्य होने तक अनवरत चलता रहेगा भंडारा।

Leave a Comment

Advertisement
Pelli Poola Jada Accessories
लाइव क्रिकेट स्कोर
Buzz4ai