अयोध्या। विधानसभा रुदौली क्षेत्र के बेगम बाग में पीडीए जन पंचायत का आयोजन किया गया। इस पंचायत की अगुवाई प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व रुदौली विधान सभा क्षेत्र के नेता चौधरी शहरयार ने की, जिसमें विधानसभा क्षेत्र की जनता पार्टी पदाधिकारी और सदस्यगण शामिल हुए।
Youtube report link 🔗 🔗 👇🏻👇🏻👇🏻
https://youtu.be/OD2HxGxpEP4?si=f3riwRjz1Ve21rbp
मिल्कीपुर उपचुनाव के बाद यह पहली जन पंचायत थी, जिसका आयोजन राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार किया गया। बैठक के दौरान बाबा साहेब के विचारों पर चर्चा की गई और यह तय किया गया कि अब पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) से जुड़े मुद्दों को घर-घर पहुंचाने के लिए पीडीए पर्चा वितरण किया जाएगा।
देखे पूरी रिपोर्ट:–👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻
https://x.com/bharatsmachar2/status/1893262878901223499?t=Jq4gMGh8ZeXOS8v8JTnuyA&s=19
https://x.com/bharatsmachar2/status/1893262878901223499?t=Jq4gMGh8ZeXOS8v8JTnuyA&s=19
जन पंचायत में मौजूद कार्यकर्ताओं ने एकजुटता का संदेश देते हुए आगामी चुनावों में मजबूती से खड़े होने का संकल्प लिया। इस दौरान वक्ताओं ने सामाजिक न्याय और समानता के मुद्दों को आगे बढ़ाने पर जोर दिया।
