Explore

Search

February 26, 2025 7:27 pm

बीकापुर विधानसभा में समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी रहे हाजी फिरोज़ खान उर्फ गब्बर के नेतृत्व में आयोजित हुआ PDA जन पंचायत।

बीकापुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के निर्देश पर 27 जनवरी 2025 से प्रदेश के सभी जनपदों में बूथ स्तर तक पीडीए पंचायत का आयोजित किए जाने के अंतर्गत आज बीकापुर विधानसभा में समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी रहे हाजी फिरोज़ खान उर्फ गब्बर के नेतृत्व में आयोजित PDA जन पंचायत में एक स्वर के साथ 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने और श्री अखिलेश यादव को पुनः मुख्यमंत्री बनाने के संकल्प लिया गया।।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित समाजवादी पार्टी के ज़िलाध्यक्ष पारसनाथ यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि पूरा प्रदेश अखिलेश यादव जी के तरफ आशा भरी निगाहों से देख रहा है 2027 में उत्तर प्रदेश में इस संविधान विरोधी सरकार का अंत होगा।।

कार्यक्रम के आयोजक बीकापुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी ने हाजी फिरोज़ खान गब्बर ने जन पंचायत को संबोधित करते हुए कहा कि, मौजूदा सरकार बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर द्वारा लिखित संविधान में मिले अधिकारों को मिटाने की पूरी साजिश कर रही है, PDA जन पंचायत द्वारा एक-एक गांव एक-एक बूथ पर पहुंचकर लोगों को जागृत करने का कार्य किया जाएगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता बीकापुर विधानसभा अध्यक्ष अजय कुमार वर्मा उर्फ राजू वर्मा एवं संचालन यूवजन सभा के ज़िलाध्यक्ष जय सिंह यादव ने किया।

कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव कृष्ण कुमार पटेल, ज़िला महासचिव बख़्तियार खान, ज़िला उपाध्यक्ष एवं बीकापुर विधानसभा प्रभारी एजाज़ अहमद, ज़िला पंचायत सदस्य अजय रावत, सोहावल ब्लॉक अध्यक्ष राजेश यादव, मसौधा ब्लॉक अध्यक्ष सूरज निषाद, बीकापुर ब्लॉक अध्यक्ष गया प्रसाद यादव, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष राशिद जमील, अनुसूचित प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष विद्याभूषण पासी, सतीश यादव, पिछला प्रकोष्ठ ज़िलाध्यक्ष गोविंद विश्वकर्मा, सलीम खान, राम अचल आलू, महिला सभा की ज़िला अध्यक्ष सरोज यादव, नरेन्द्र यादव, अजीत यादव, अवधेश गोस्वामी, शरद पासवान, जगजीवन पटेल, बसंत लाल चौरसिया बुद्धराम यादव, चंद्र प्रकाश यादव, अनंतराम यादव,

फूलचंद यादव, दानबदुर यादव, डॉ शिव कुमार यादव, दुर्गेश सोनी, राम नारायण चौहान, रीता निषाद, अंगद यादव, आलिम खान, शाहरुख पठान, प्रधान खुर्शीद खान, अश्वबनी कुमार, राम किशुन रावत, वकार खान, सभासद अबरार खान, अजय रावत, दिनेश चौधरी, राम सहाय कोरी, दानिश खान, अहसात खान, आमिर खान, रामू चौहान, दया शंकर भारती, कल्लू खान, खालिद खान, रामू चौहान, नफीस खान, निज़ाम खान, दीपक, गोपीनाथ वर्मा, अयान खान, राम करण मुसई, मासिदुल खान, अशोक पासी साहित बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता मौजूद रही।

Leave a Comment

Advertisement
Pelli Poola Jada Accessories
लाइव क्रिकेट स्कोर
Buzz4ai