Explore

Search

April 20, 2025 3:32 am

श्री राम मंदिर उड़ाने की साजिश नाकाम आईएसआईएस-खुरासान ने ऐसे किया आतंकी रहमान का ब्रेनवॉश; भेजे जाते थे ये संदेश।

अयोध्या। राममंदिर पर हमले की साजिश रच रहे आतंकी अब्दुल रहमान की गिरफ्तारी के बाद पुलिस सूत्रों ने खुलासा किया है कि आतंकी संगठन आईएसआईएस खुरासान ने राम मंदिर पर हमला करने के लिए तैयार किया था।

फरीदाबाद के बांस रोड पाली से पकड़े गए अब्दुल रहमान (19) को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। आतंकी संगठन आईएसआईएस ने अब्दुल रहमान को अयोध्या राम मंदिर पर हमला करने के लिए तैयार किया था। आधिकारिक सूत्र ने बताया कि आतंकी संगठन आईएसआईएस की क्षेत्रीय शाखा इस्लामिक स्टेट -खुरासान प्रांत ने इस हमले की साजिश रची।

ब्रेनवॉश कर अब्दुल रहमान व अन्य को अयोध्या में मस्जिद की जगह बन रहे मंदिर को लेकर धार्मिक भावनाएं भड़काते हुए मंदिर पर हमले के लिए तैयार किया। आईएसआईएस की ये शाखा पाकिस्तान और अफगानिस्तान में सक्रिय है।

अब्दुल बीते कई महीने से इस आतंकी संगठन के संपर्क में था। सोशल मीडिया के जरिये इससे संपर्क किया गया था। जिसके बाद इसे एक ग्रुप में शामिल किया गया। ग्रुप में धर्म विशेष को लेकर आहत करने वाले वीडियो डाले जाते थे।

ग्रुप के लोगों को अलग-अलग व्यक्तियों के कुछ रिकॉर्ड किए गए वीडियो संदेश भी भेजे जाते थे। इन संदेश में अब्दुल और इसके जैसे अन्य युवाओं को कहा जाता था कि तुम्हारे ऊपर अयोध्या में जुल्म हुआ है और अब तुम्हे इसका बदला लेना है। इसी तरह इन्हें हमले के लिए तैयार किया गया।

पुलिस के अनुसार, इस आतंकी संगठन के कहने पर ही अब्दुल ने राम मंदिर और उसके आस-पास की रेकी कर वहां की वीडियो बनाई। कई सारी वीडियो इसने आतंकी संगठन के साथ साझा भी की थी। इसके पास से मिले मोबाइल से भी इस तरह की वीडियो बरामद होने की बात कही जा रही है। रेकी पूरी होने के बाद अब हमले की तैयारी चल रही थी।

इसी जुगाड़ घर से अब्दुल रहमान को किया गया गिरफ्तार।
इसी जुगाड़ घर से अब्दुल रहमान को किया गया गिरफ्तार।

हैंड ग्रेनेड लेने के बाद अगले आदेश के आने का इंतजार कर रहा था 

हमले के लिए हैंड ग्रेनेड लेने के लिए भेजा गया था। हैंड ग्रेनेड लेने के बाद अब ये आतंकी संगठन के अगले आदेश के आने का इंतजार कर रहा था। लेकिन उससे पहले ही आईबी, गुजरात एटीएस को इसकी जानकारी मिल गई।

फरीदाबाद से पहले भी कई बार आतंकियों के तार जुड़ चुके हैं

स्मार्ट सिटी फरीदाबाद एक बार फिर आतंकवाद और आतंकी को पनाह देने को लेकर चर्चा में है। यहां के बांस रोड पाली से पकड़े गए आतंकी अब्दुल रहमान (19) की खबरें जैसे ही सब जगह फैली तो सोमवार को काफी लोग उस टीनशैड बरामदा को देखते पहुंचे। लोग यहां आकर देख रहे थे कि ऐसा इस जगह पर क्या है जो आतंकी आकर आसानी से छुप गया। सोमवार को अमर उजाला की टीम इस जगह पर पहुंची तो यहां लोग पहुंचे हुए थे।

टीनशैड वाले बरामदा में बने पशुओं के चारे वाली खोर में ऊपलों के टुकड़े पड़े हुए थे। इसमें पानी की एक खाली बोतल भी थी और दो बोतलें साइड में नीचे पड़ी थी। साथ ही कुछ खाली डोने भी पड़े मिले जिसमें शायद कुछ खाने पीने का सामान लाकर आतंकी ने खाया था। यहां पास ही रेहड़ी लगाने वाले एक युवक ने बताया कि दो दिन से सादी वर्दी में पुलिसकर्मी इस इलाके में आकर कई-कई देर तक बैठे रहते और घूमते।

वे किसी को ढूंढ रहे थे। फिर रविवार को अचानक से फोटो दिखाकर एक युवक के बारे में पूछने लगे कि इसे किसी ने देखा है क्या। कुछ देर बाद वो युवक पैदल चलता हुआ आया तो अचानक से कई पुलिसकर्मियों ने मिलकर उसे काबू कर लिया और साइड में ले गए। साथ ही लोगों भीड़ को उस एरिया तक पुलिस टीम ने नहीं जाने दिया।

Leave a Comment

Advertisement
Pelli Poola Jada Accessories
लाइव क्रिकेट स्कोर
Buzz4ai