Explore

Search

March 11, 2025 11:57 pm

अयोध्या में हुआ रंगवोत्सव का आगाज, हनुमान जी की प्रतिमा को रंग लगाकर किया गया शुरुआत। 

अयोध्या। राम नगरी में धूमधाम से निकली नागा साधुओं की बारात, रामनगरी में रंग भरी एकादशी के मौके पर दिखता है संतों का उत्साह, रंग भरी एकादशी से अयोध्या में पारंपरिक रूप से हो जाता है होली का आगाज, आज हनुमानगढ़ी मंदिर पर हनुमान जी की प्रतिमा पर अबीर लगाकर शुरू हुई होली, हनुमान जी के निशान के साथ पांच कोस की परिक्रमा कर रहे नागा साधु, मठ मंदिरों में देंगे होली का निमंत्रण,आज से दिखने लगेगा रामनगरी होली का उमंग, शुरू होगी पारंपरिक अवध की होली। सूबे के मुखिया योगी के होली मनाने को लेकर रंगभरी एकादशी के दिन रमनागरी में भारी उत्साह दिखा। हनुमानगढ़ी में बजरंगबली को अबीर लगाने के साथ अवधपुरी में रंगोत्सव शुरू हुआ।

https://youtu.be/mM8gGDIpHyg?si=iMi0jk4AZtvz7B_n

साधु-संत खुलकर इस त्योहार का आनंद लेते दिखे। अयोध्या में होली से पांच दिन पहले ही रंगोत्सव का त्योहार रंगभरी एकादशी से शुरू हो गया। प्रभु श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से रंगभरी एकादशी के दिन अयोध्या का उत्सव चटक होता दिख रहा। रंगभरी एकादशी को हनुमानगढ़ी मंदिर में हनुमान जी को गुलाल लगाने के साथ उत्सव का आरंभ हुआ।

https://x.com/bharatsmachar2/status/1899298649584386441?t=jNCTu3wIbfH32j0lKEtg9Q&s=19

हनुमानगढ़ी के 500 संतों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली खेली। इससे पहले संतों ने हनुमान जी के निशान की पूजा की। सभी संतों ने होली खेलते हुए अयोध्या की पंचकोसी परिक्रमा की। ब्रह्ममुहूर्त में ही रामनगरी के 6 हजार से अधिक मंदिरों के गर्भगृह में विराजमान भगवान की राग-भोग आरती, साज-सज्जा के साथ उनके गाल पर गुलाल लगाया गया। यही नहीं अवध में होली के आगाज पर मंदिरों में आने वाले भक्तों को भी प्रसाद के रूप में गुलाल लगाया गया। अबीर से सराबोर हुई रामनगरी की संस्कृति का उल्लास और भी चटख हो चला।

Leave a Comment

Advertisement
Pelli Poola Jada Accessories
लाइव क्रिकेट स्कोर
Buzz4ai