Explore

Search

March 14, 2025 9:59 pm

सपा नेता एजाज़ अहमद ने होली की गुझिया से किया रोज़ा इफ़्तार।

अयोध्या। सभी त्योहार धार्मिक उत्सव के साथ-साथ आपसी सौहार्द, प्रेम, एकता और भाईचारा का संदेश लेकर आते हैं, इसी परंपरा का निर्वहन करते हुए आज समाजवादी पार्टी के ज़िला उपाध्यक्ष एजाज़ अहमद ने सोहावल क्षेत्र के अरकुना स्थित सपा नेता जगजीवन पटेल के घर पर होली की गुझिया से रोज़ा इफ्तार कर होली की बधाई की।
इस मौके पर सपा नेता एजाज़ अहमद ने कहा कि हमारा देश एकता, प्रेम, भाईचारा एवं गंगा जमुनी तहज़ीब के धागों से बुना हुआ है, देश की मिट्टी की तासीर में मोहब्बत ही मोहब्बत है जिसे लंबे समय तक नफरत में परिवर्तित नहीं किया जा सकता है, एजाज़ अहमद ने कहा कि सदियों से देश में सभी धर्मों के लोग आपस में मिलकर सभी त्यौहार मनाते आ रहे हैं विशेष कर होली और ईद सदा आपसी सौहार्द, प्रेम, एकता और भाईचारा का संदेश देता रहा है।
इस मौके पर ज़िला उपाध्यक्ष एजाज़ अहमद, प्रदेश सचिव कृष्ण कुमार पटेल, बसंत लाल चौरसिया, जगजीवन पटेल, आमिर खान, रमज़ान अली, विजय वर्मा, जनक लाल वर्मा प्रमुख रूप से मौजूद रहे।।

Leave a Comment

Advertisement
Pelli Poola Jada Accessories
लाइव क्रिकेट स्कोर
Buzz4ai