Explore

Search

May 9, 2025 11:05 am

आग मे जलने से हुई देहांत की खबर सुनकर बसपा प्रदेश् अध्यक्ष विश्वनाथ पाल पीड़ित परिवार से मिलने उनके आवास पर पहुँचे।

अम्बेडकर नगर। विधान सभा अकबरपुर मे ग्राम सम्मुखपुर कुरीवा मे गैस रिसाव से आग लगने की दर्दनाक घटना से श्री राम पाल की 18 वर्षीय पुत्री दिव्यांशी पाल 6 वर्षीय पुत्री सेरिया पाल की आग मे जलने से हुई देहांत की खबर सुनकर बसपा प्रदेश् अध्यक्ष विश्वनाथ पाल पीड़ित परिवार से मिलने उनके आवास पर पहुँचे और परिवार से मिलकर घटना की जानकारी ली और संबंधित अधिकारी से बात कर उचित सहायता की मांग की उसके बाद पीड़ित परिवार के दो लोग घायल हुए थे जिसमे मा.पिता भी जले थे उनका उपचार् जिला अस्तपातल मे हो रहा है वहा पहुंच कर पीड़ित परिवार से मिलकर उनका हाल चाल जाना और डाक्टर से बात करके अच्छे इलाज की बात की।

मुख्य मंडल प्रभारी दिलीप कुमार विमल ,जिला प्रभारी डा.दयाराम राजभर जिलाध्यक्ष सुनील सावंत गौतम जिला उपाध्यक्ष पवन मौर्य विधान सभा प्रभारी सचिंद्र वर्मा राजेंद्र भारती कृष्णकांत पंकज अम्बेडकर, विधान सभा अध्यक्ष अज्ञाराम प्रधान राहुल पाल आदि साथ में मौजूद रहे।

Leave a Comment

Advertisement
Pelli Poola Jada Accessories
लाइव क्रिकेट स्कोर
Buzz4ai