Explore

Search

April 30, 2025 3:15 pm

आपराधिक कृत्य की शिकार बेटी का नम आंखों के साथ किया गया अंतिम संस्कार।

फिरोज़ खान गब्बर ने सरकार से की पीड़ित परिवार की आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग।

अयोध्या। थाना रौनाही अंतर्गत ग्राम सभा अरथर के मजरा अभय राज का पुरवा निवासी विनोद कुमार प्रजापति की 32 वर्षीय पत्नी की लखनऊ में देर रात्रि में अपराधियों द्वारा लूट, बलात्कार एवं हत्या किए जाने पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए बीकापुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रहे हाजी फिरोज़ खान गब्बर ने कहा कि इस कृत्य में शामिल अपराधियों के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाही करते हुए पीड़ित परिवार को सरकार एक करोड रुपए का मुआवज़ा दे।

सूचना के अनुसार सोहावल क्षेत्र के अरथर निवासी विनोद कुमार प्रजापति की पत्नी विगत 16 मार्च दिन रविवार को एक प्राइवेट फाइनेंस कंपनी में दो दिवसीय ट्रेनिंग हेतु वाराणसी गई हुई थी, 18 मार्च दिन मंगलवार को ट्रेनिंग पूरी करने के उपरांत शाम को वाराणसी से बस द्वारा वह लखनऊ के लिए रवाना हुई, लखनऊ मंगल/बुधवार की रात 1:30 पर आलमबाग बस स्टेशन पहुंची और वहां से ऑटो रिक्शा बुक करके अपने भाई श्रीराम प्रजापति के पास चिनहट के लिए रवाना हुई, उस समय तक वह अपने परिवार के संपर्क में रही, फिर अचानक संपर्क टूट जाने पर परिवार के लोग परेशान हुए और पुलिस को इसकी सूचना दी, पुलिस ने जब लोकेशन ट्रेस किया तो लोकेशन मलिहाबाद की आई और फिर मलिहाबाद की एक बैग में ही विनोद कुमार प्रजापति की पत्नी का शव बरामद हुआ, सूचना के अनुसार उसी ऑटो चालक और उनके साथियों द्वारा लूट, बलात्कार एवं उसके उपरांत हत्या कर दी गई थी।

आज सुबह नम आंखों के साथ परिवारजनों एवं बड़ी संख्या में मौजूद क्षेत्र के लोगों की मौजूदगी में सोहावल स्थित ढेमवा घाट पर अंतिम संस्कार किया गया, इस मौके पर समाजवादी पार्टी के ज़िला उपाध्यक्ष एजाज़ अहमद, ग्राम सभा अथर के प्रधान प्रतिनिधि राज किशोर यादव, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अजय रावत प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Leave a Comment

Advertisement
Pelli Poola Jada Accessories
लाइव क्रिकेट स्कोर
Buzz4ai