Explore

Search

March 31, 2025 5:38 pm

इलेक्ट्रिक व्हीकल सब्सिडी और सीएससी पर आरटीओ आफिस संबंधी आवेदन सुविधा का लाभ उठाएँ लोग।

अयोध्या। माननीय मुख्यमंत्री महोदय के नेतृत्व और मार्गदर्शन में परिवहन विभाग जनता को निरंतर सभी सेवाएँ आनलाइन माध्यम से देकर सेवाओं को जनसुलभ बनाने हेतु प्रयासरत है।

जिसके क्रम में नागरिकों को परिवहन विभाग की समस्त आनलाइन सेवाओं को फेसलेस, पारदर्शी, त्वरित और सुगमता के साथ उपलब्ध कराने हेतु सी.एस.सी डिजिटल सेवा पोर्टल (कामन सर्विस सेंटर) पर आवेदन सुविधा प्रदान करने की 20.03.2025 द्वारा माननीय परिवहन मंत्री जी द्वारा घोषणा की गयी है।

आरटीओ प्रशासन अयोध्या ऋतु सिंह ने बताया कि अब जनपदों में स्थापित जन सेवा केन्द्रों से मात्र 30 रूपये प्रतिसेवा की दर से सीएससी संचालक को भुगतान कर आवेदन सुविधा पूर्वक कर सकते हैं।

सेवा के लिए परिवहन विभाग की निर्धारित फीस भी आनलाइन ही जमा होगी। इस प्रकार कार्यालय के नाम पर जनता को साइबर कैफे या अनाधिकृत व्यक्तियों द्वारा अनर्गल शुल्क लेकर भ्रमित नहीं किया जा सकेगा। साथ ही आनलाइन सेवाओं का लाभ नजदीकी सीएससी से व्यक्ति बिना कार्यालय आये ले सकेंगें।

यूजर जार्च रूपये 30 सभी कर सहित के अलावा, प्रतिपेज स्कैनिंग/अपलोडिंग/फोटोकापी हेतु 02 रूपये और प्रति पेज प्रिंटिंग हेतु 03 रूपये सीएससी ले सकेंगे।

इस हेतु आज दिनांक 21.03.2025 को कार्यालय के सभी कर्मचारियों के साथ आरटीओ प्रशासन द्वारा बैठक कर सबको निर्देशित किया गया कि उक्त योजना का सभी आवेदकों और वाहन स्वामियों में भली-भाँति प्रचार प्रसार करें।

पटल पर सूचना चस्पा करें और साथ ही कड़े निर्देश दिये कि कार्यालय में पूर्ण पारदर्शिता और निष्ठा से काम करें। अनाधिकृत व्यक्ति या निजी व्यक्ति से यदि कोई संलिप्तता पाई गयी तो दोषी कर्मचारी को बक्शा नहीं जाएगा।

राजस्व और बकाया वसूली की समीक्षा करते हुये सभी को बकायेदारों से दूरभाष पर संपर्क कर बकाया कर जमा 31 मार्च से पूर्व कराने के निर्देश भी दिये गये।

आरटीओ द्वारा सभी इलेक्ट्रिक व्हीकल क्रेताओं को सरकार की इलेक्ट्रिक व्हीकल सब्सिडी का लाभ उठाने की अपील भी की गयी है। साथ ही बताया कि सब्सिडी हेतु तत्काल ई बी सब्सिडी वितरण पोर्टल पर नियमानुसार आवेदन करें।

क्योंकि प्रक्रिया को बहुत सरलीकृत कर दिया गया है और जनपद स्तर पर ही अब इलेक्ट्रिक वाहनों की सब्सिडी हेतु आवेदनों का निस्तारण किया जा सकेगा।

अयोध्या मण्डल के समस्त एआरटीओ प्रशासन एवं समस्त डीलर्स को पूर्व में ही बैठक कर निर्देशित किया जा चुका है कि आवेदकों को पूर्ण जानकारी देकर आवेदन करायें ताकि योजना का लाभ जनमानस को मिल सकें।

Leave a Comment

Advertisement
Pelli Poola Jada Accessories
लाइव क्रिकेट स्कोर
Buzz4ai