Explore

Search

May 9, 2025 11:01 pm

जिले के जन प्रतिनिधियों के साथ विद्युत विभाग के अधिकारियों ने की बैठक।

अधिकारीगण जनसमस्याओं का त्वरित रूप से करें निराकरण – वेद गुप्ता।

कामाख्या धाम में विद्युत व्यवस्था करें दुरूस्त – राम चन्दर यादव।

स्मार्ट मीटर के संबंध में करें व्यापक प्रचार प्रसार – डा. अमित सिंह चौहान

अयोध्या। अधीक्षण अभियंता कार्यालय में जिले के जनप्रतिनधियों तथा विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक हुई। बैठक में विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, रामचन्दर यादव, डा. अमित सिंह चौहान, जिपंअ प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित, गोसाईगंज व मिल्कीपुर विधायक के प्रतिनिधि, शामिल हुए। बैठक में योगी सरकार के 8 वर्ष के कार्यकाल में विभागीय प्रगति से जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया गया। जनसुविधाओं के विकास को लेकर विद्युत विभाग के अधिकारियों ने जनप्रतिनिधियों से चर्चा की।

नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में जर्जर व ढीले तारों, खराब पोल को प्राथमिकता के आधार पर ठीक किया जाय। जहां ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि करनी हो उसका सर्वे करा कर यथा शीघ्र इसकी क्षमता वृद्धि करें। हेल्प डेस्क का व्यापक प्रचार प्रसार करें तथा हेल्प डेस्क व अधिकारियों के समक्ष आने वाली जनसमस्याओं का त्वरित रूप से निस्तारण किया जाए। विधायक रामचन्दर यादव ने रूदौली क्षेत्र में कामाख्या धाम में विद्युत व्यवस्था दुरूस्त करने का निर्देश दिया। विधायक डा. अमित सिंह चौहान ने स्मार्ट मीटर के संबंध में व्यापक प्रचार प्रसार करने के लिए के लिए कहा।

अधीक्षण अभियन्ता राम कुमार गुप्ता ने बताया कि रामनवमी व नवरात्रि को देखते हुए अयोध्या में तैयारियां की गई है। जर्जर व ढीले तारों को ठीक करवा दिया गया है। 24 घंटे निर्बाध तथा सुरक्षित ढ़ग से विद्युत की सप्लाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में शहरी क्षेत्र में 24 घंटे, तहसील मुख्यालय पर 20 तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे विद्युत आपूर्ति की जा रही है। मौके पर विद्युत विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Comment

Advertisement
Pelli Poola Jada Accessories
लाइव क्रिकेट स्कोर
Buzz4ai