Explore

Search

April 19, 2025 4:35 pm

भरतकुंड पर्यटन कॉन्क्लेव का हुआ भव्य समापन 51 विभूतियों को मिला लोक भास्कर सम्मान।

अयोध्या। महात्मा भरत जी की धरती भरतकुंड नंदीग्राम में दो दिनों से चल रहे भरत कुंड पर्यटन कॉन्क्लेव एवं सतुआ संक्रांति महापर्व का भव्य समापन हुआ। समापन समारोह और लोक भास्कर सम्मान में अनेक जाने माने चेहरे शामिल हुए। भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव सिंह, सहकारी बैंक के अध्यक्ष धर्मेंद्र प्रताप टिल्लू सिंह एवं महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष सरोज मिश्रा ने द्वितीय दिवस का दीपप्रज्ज्वलन किया। सुबह से ही विद्यालयी बच्चों की प्रतियोगिताएं प्रारंभ हो गई जिम चित्रकला प्रतियोगिता रंगोली प्रतियोगिता तथा निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई ।

चित्रकला प्रतियोगिता में अंशिका मौर्य प्रथम स्थान, काजल द्वितीय स्थान तथा प्रिया रावत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता में संध्या प्रथम रही तथा भरत के नाम विषय पर निबंध लेखन में एमजेएस अकैडमी की स्वाति ने बाजी मारी। चित्रकला प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता एस बी सागर प्रजापति के तत्वाधान में आयोजित हुई। निबंध लेखन प्रतियोगिता की जिम्मेदारी एमजेएस अकैडमी की शिक्षिका रीमा जी ने संभाला।

इसके बाद अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ जिसमें प्रतापगढ़ से आए लवलेश यदुवंशी, रायबरेली के नीरज पांडे, प्रतापगढ़ के राजमुर्ती सिंह सौरभ, प्रसिद्ध हास्य कवि संदीप शरारती, अवध कोकिला के नाम से प्रसिद्ध कवियत्री अर्चना द्विवेदी, अंबेडकर नगर के शैलेंद्र पांडे मासूम, सब इंस्पेक्टर और कवि रंजीत यादव तथा छोटी कवियत्री अद्विका भारद्वाज ने अपनी रचनाओं से उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया।

लोक भास्कर सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व मेयर ऋषिकेश उपाध्याय, पूर्व जिला अध्यक्ष अवधेश पांडे बादल, भाजपा नेता अभय सिंह, डॉ अनुपम पांडेय जितेंद्र दुबे मिंटू प्रधान ने 51 विभूतियों को लोक भास्कर सम्मान प्रदान किया। संस्था के सम्मान प्रभारी ओमप्रकाश सिंह ने बताया की लोक भास्कर सम्मान पाने वालों में वरिष्ठ कवि रामानंद सागर, शीतला प्रसाद वर्मा, संगीता आहूजा, डॉ अनुपम पांडे, रविशंकर पाण्डेय, अनूप मल्होत्रा, हाईवे देवदूत प्रमोद ओझा, डॉक्टर मृणाल पांडे, डॉक्टर के के मिश्रा, ए एन आई पत्रकार सुभाष सिंह रमाकांत द्विवेदी, राकेश मिश्रा बसंत राम, सत्य प्रकाश दुबे, कांस्टेबल मो अहद आदि प्रमुख नाम रहे।

सभी अतिथियों का स्वागत भरतकुंड महोत्सव अध्यक्ष डॉ अंजनी कुमार पांडे, संस्थापक सचिव अंबरीश चंद्र पांडे एवं मुख्य व्यवस्थापक तथा भरत कुंड सभासद रामकृष्ण पांडे ने माल्यार्पण अंग वस्त्र तथा स्मृति चिन्ह प्रदान करके किया। तथा कार्यक्रम में सहयोग के लिए, श्री अयोध्या जी तीर्थ विकास परिषद, एवं उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग का आभार व्यक्त किया, सांस्कृतिक संध्या में संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश, अयोध्या वैदिक शोध संस्थान से आए कलाकारों मे लोक गायिका डॉक्टर जानवी पांडे, लोक गायिका प्रकृति यादव, मुकेश द्वारा फरवाही नृत्य, बुलबुल नृत्य तथा मनी कुमार की रामलीला आदि की प्रस्तुतियां हुई जिनको देखने के लिए सैकड़ो दर्शक देर रात तक जमा रहे। आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रीता तिवारी, प्रतिमा शुक्ला, राकेश तिवारी, अमृत बटलार्स से अर्जुन दास डिंपल तिवारी, डॉ मंजूषा पांडे, मयूरी तिवारी, प्रियंका शर्मा, लोक गायक विवेक पांडे, संतोष सिंह, मंजू निषाद, योगेश मिश्रा, सचिन तिवारी, पंकज पाठक, हरिप्रसाद निषाद प्रधान, डॉ विजय शंकर मौर्य, नेहा तिवारी, सुधा मौर्य, चंद्र प्रकाश तिवारी, दिनेश पाठक, अंकित उपाध्याय, विजय सिंह, कौशल शुक्ला, साहबदीन , चंद्र प्रकाश तिवारी, रेनू तिवारी, अनुपम तिवारी, क्रांति सिंह ,विवेकानंद पांडे, काजल राय, अंतरिक्ष श्रीवास्तव आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Leave a Comment

Advertisement
Pelli Poola Jada Accessories
लाइव क्रिकेट स्कोर
Buzz4ai