Explore

Search

April 22, 2025 11:45 am

रामनगरी अयोध्या मे राष्ट्रीय शास्त्रीय नृत्य अकादमिक 2025 का आयोजन।

रिपोर्ट– धर्मेंद्र कुमार सिंह।

अयोध्या। 21 अप्रैल 2025 को श्री राम ऑडिटोरियम, अयोध्या में आज राष्ट्रीय शास्त्रीय नृत्य अकादमिक 2025 के तहत एक भव्य नृत्य समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में देश-विदेश से आए हुए कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण का दीप प्रज्वलन आईएएस निदेशक संतोष मिश्रा द्वारा किया गया। इस अवसर पर बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए पुरस्कार भी वितरित किए गए, जिन्हें सुशील चतुर्वेदी समाजसेवी द्वारा प्रदान किया गया।

अयोध्या के नागरिकों की उपस्थिति अयोध्या के गणमान्य नागरिकों ने इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर इसकी शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम को दर्शकों और उपस्थित लोगों से काफी सराहना मिलीऔर समापन मे राष्ट्रीय शास्त्रीय नृत्य अकादमिक 2025 का यह आयोजन न केवल कलाकारों के लिए एक मंच प्रदान करने में सफल रहा, बल्कि सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने और युवाओं को प्रोत्साहित करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Leave a Comment

Advertisement
Pelli Poola Jada Accessories
लाइव क्रिकेट स्कोर
Buzz4ai