रिपोर्ट– धर्मेंद्र कुमार सिंह।
अयोध्या। शहर के उदया पब्लिक स्कूल के पास फ्लाई ओवर के नीचे मंगलवार को रॉयल पेट क्लीनिक एंड शॉप का शुभारंभ बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस क्लीनिक का उद्घाटन पार्षद चंदन सिंह ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर क्लीनिक के प्रोपराइटर शिवम सिंह ने बताया कि यहां पालतू जानवरों के लिए विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। क्लीनिक में जानवरों के लिए गुणवत्तापूर्ण आहार, ज़रूरी दवाइयाँ, तथा इलाज के लिए योग्य डॉक्टरों की उपस्थिति सुनिश्चित की गई है।
उन्होंने कहा कि इस क्लीनिक का उद्देश्य पालतू जानवरों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है शुभारंभ के बाद पार्षद चंदन सिंह ने शिवम सिंह को नए प्रतिष्ठान की शुरुआत पर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर डॉक्टर विनय गौतम, डॉक्टर सूर्य गौड, अतुल मौर्य, निखिल मौर्य सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे। रॉयल पेट क्लीनिक एंड शॉप के शुभारंभ से अयोध्या में पशु-सेवा के क्षेत्र में एक नई पहल की शुरुआत हुई है।
