रिपोर्ट– धर्मेंद्र कुमार सिंह।
अयोध्या। रानोपाली पुलिस चौकी रोड स्थित कात्यानी मेडिकल हॉल का भव्य शुभारंभ बुधवार को अयोध्या के महापौर गिरीशपति त्रिपाठी ने फीता काटकर किया। प्रोपराइटर शनि पांडे ने बताया कि यह प्रतिष्ठान उनके माता-पिता एवं गुरुजनों के आशीर्वाद से प्रारंभ हुआ है। मेडिकल हॉल में अंग्रेजी एवं आयुर्वेदिक दवाओं की व्यापक सुविधा उपलब्ध रहेगी। साथ ही मरीजों की जांच के लिए चिकित्सक भी निर्धारित समय पर उपस्थित रहेंगे। शुभारंभ समारोह में सुरेश पांडे, संतोष पांडे, राजेश पांडे, राकेश पांडे, पप्पू पांडे, सोनू पांडे सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
