रिपोर्ट– धर्मेंद्र कुमार सिंह।
अयोध्या। मा. मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार श्री योगी आदित्यनाथ जी से लखनऊ मुख्यमंत्री आवास पर भेंट कर आगामी 23 मई को श्री हनुमत कथा मंडपम् के दिव्य भव्य लोकार्पण हेतु मा.मुख्यमंत्री जी को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित करने हेतु आज श्री हनुमानगढ़ी अयोध्या धाम से प्रमुख महंत गण एवं प्रतिनिधि मंडल मिलकर आमंत्रित किया जिसमे श्रीमहंत मुरली दास जी महाराज (श्रीमहंत निर्वाणी अनी एवं पट्टी हरिद्वारी), श्रीमहंत राम चरण दास जी महाराज (श्रीमहंत पट्टी बसंतिया), डॉ महेश दास जी महाराज (प्रतिनिधि गद्दीनशीन हनुमानगढ़ी), श्री गौरी शंकर दास जी महाराज (सहयोगी श्रीमहंत पट्टी बसंतिया), श्री नंदराम दास जी महाराज (प्रतिनिधि- श्रीमहंत उज्जैनिया), महंत श्री राजेश दास जी महाराज पहलवान (उत्तराधिकारी महंत पट्टी हरिद्वारी), सरपंच श्री राम कुमार दास जी महाराज एवं पुजारी श्री हेमंत दास जी महाराज (प्रतिनिधि-श्रीमहंत सागरिया) उपस्थित रहे।
