रिपोर्ट– धर्मेंद्र कुमार सिंह।
अयोध्या। राम नगरी अयोध्या पहुँचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हनुमानगढ़ी मंदिर में नवनिर्मित 5 हजार लोगो की क्षमता वाले हनुमत कथा मंडपम का लोकार्पण किया। वही हनुमानगढ़ी के गद्दीनशीन महंत प्रेम दास महाराज ने सीएम योगी को चांदी का मुकुट पहनाया और गदा देकर स्वागत किया। कार्यक्रम में सीएम योगी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि हनुमानगढ़ी से जुड़े गद्दीनशीन और सभी पट्टीयो से जुड़े संत महंतो का जिन्होंने एक-एक पैसा बचा करके इस हनुमत कथा मंडप के बारे में सोचा यह एक अच्छा कार्य है, सभी को मैं आभार प्रकट करता हूं।वही सीएम ने पाकिस्तान को जमकर धोया, उन्होंने कहा कि 75 वर्ष पाकिस्तान जी चुका है। आयु पूरी हो चुकी है पाकिस्तान की, पाकिस्तान के कर्म उसको ले डूबेंगे। पाकिस्तान ने निर्दोषों को मारा, हमारी सेना ने 24 के बदले 124 आतंकवादी की ढेर किए। गलती है पाकिस्तान की, पाक की धरती पर आतंकवाद पनप रहा है।सीएम योगी ने अयोध्या जनपद के शहीद हुए लेफ्टिनेंट शशांक तिवारी पर कहा इसी अयोध्या का लाल भारत के पूर्वोत्तर में सीमा की सुरक्षा करते हुए शहीद हुआ।
मैं उन शहीद लेफ्टिनेंट शशांक तिवारी को नमन करता हूँ, हमारी सरकार ने तय किया है कि शहीद के परिजनों को 50 लाख की सहायता, और परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाएगी। जवान की स्मृति को बनाये रखने के लिए एक स्मारक भी बनाया जाएगा। वही कार्यक्रम को लेकर गद्दीनशीन महंत प्रेमदास के उत्तराधिकारी डाक्टर महेश दास, संकट मोचन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबा संजय दास, वरिष्ठ पुजारी बाबा हेमंत दास, महंत गौरीशंकर दास, हनुमानगढ़ी के वरिष्ठ पुजारी, बाबा संत राम दास, पहलवान मणिराम बाबा सहित हनुमानगढ़ी से जुड़े सभी संत महंत नागा साधुओं ने इस सम्पूर्ण कार्यक्रम में शामिल हुए।
