Explore

Search

July 20, 2025 4:31 pm

छोटी छावनी मंडपम में 106वीं राम कथा का भव्य आयोजन।

रिपोर्ट– धर्मेंद्र कुमार सिंह

अयोध्या। अयोध्या स्थित छोटी छावनी मंडप में आयोजित 106वीं कथा विधिपूर्वक संपन्न हुई। इस पावन अवसर पर श्रद्धालुओं के लिए आध्यात्मिक व सांस्कृतिक गतिविधियों का विशेष आयोजन किया गया।

कथा के दौरान भक्तों ने भजन संध्या में भाग लिया, जिसमें भक्ति रस में डूबे सुरों ने वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया। साथ ही सुंदरकांड पाठ का आयोजन भी किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित हुए।

कथा में भाग लेने के लिए देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पधारे। आयोजन समिति द्वारा बाहर से आए भक्तगणों के लिए प्रसाद और भोजन की उत्तम व्यवस्था की गई, जिससे श्रद्धालु संतुष्ट और भावविभोर दिखाई दिए।

Leave a Comment

Advertisement
Pelli Poola Jada Accessories
लाइव क्रिकेट स्कोर
Buzz4ai